Amitabh Bachchan Film
नई दिल्ली: Amitabh Bachchan Film बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के लिए जितने समर्पित हैं, उतने ही जुनूनी वह अपने गानों को लेकर भी हैं। 83 साल की उम्र में उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और फ्लॉप फिल्मों भी दी हैं। लेकिन एक समय अमिताभ बच्चन के करियर में ऐसा दौर भी आया था, जब एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन्स दिए थे। दोनों के बीच रोमांटिक और इंटीमेट सीन देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे।
दरअसल, 65 साल की उम्र में 2027 में अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द रिलीज हुआ था। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान के साथ अमिताभ बच्चन ने रोमांटिक सीन शूट किया था। उस समय एक्ट्रेस का उम्र 19 साल था और अमिताभ बच्चन 46 के थे। निशब्द फिल्म से जिया खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिया खान ने साल 2013 में 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था।
दोनों के बीच लिपलॉक सीन भी था और इसके अलावा दोनों ने कई रोमांटिक सीन भी दिए थे। फिल्म का हिस्सा आफताब शिवदासानी और एक्ट्रेस रेवती भी थीं। इस फिल्म में दिखाया गया था कि शादीशुदा अमिताभ अपनी बेटी की सहेली पर दिल हार जाते हैं। इसके बाद दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता है और दोनों एक-दूसरे कई साथ इंटीमेट सीन देने में भी पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि रामगोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लोगों के गले नहीं उतरी थी। इसे लेकर अमिताभ और जिया को जमकर आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं।