अमिताभ बच्चन ने पहनी ऐसी ड्रेस कि लोग उड़ाने लगे मजाक, यूजर्स ने कह दी ऐसी बातें, जिसे सुनकर….

amitabh bachchan : महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वे अतरंगी पोशाक में नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने पहनी ऐसी ड्रेस कि लोग उड़ाने लगे मजाक, यूजर्स ने कह दी ऐसी बातें, जिसे सुनकर….
Modified Date: December 4, 2022 / 04:34 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:34 pm IST

amitabh bachchan : महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वे अतरंगी पोशाक में नज़र आ रहे हैं। ये फोटो उनके गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट की है। इसमें बिग बी प्रिंटेड हैरम पैंट के साथ हुडी पुलओवर पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके गले में अजीबो-गरीब तरीके से ब्लू स्कार्फ नज़र आ रहा है और लुक और फंकी बानाने के लिए बिग बी ने ऑरेंज कलर के सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स बिग बी को उनके इस लुक की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉

यह भी पढ़ें : दाल-चावल-दही-लस्सी पर क्यों लगा GST?, लगातार 14 ट्वीट कर निर्मला सीतारमण ने दी ये सफाई 

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर साझा करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा है, “पहनने को दे दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा ,आगे छोटी जेब दे दी, और पीछे लगा है नाड़ा।” लोगों को बिग बी का कैप्शन परफेक्ट और मजेदार लगा। लेकिन उनके लुक पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, “लगता है रणवीर सिंह घुस गया है आपके अंदर।” एक यूजर का कमेंट है, “देखा आपने लापरवाही का नतीज़ा।” एक यूजर ने उनकी हिंदी का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, “सर आपको भी हम यंगस्टर्स की तरह हिंदी नहीं आती क्या?” एक यूजर ने लिखा, “हद हो गई।” एक यूजर ने कमेंट किया है, “रणवीर सिंह की संगत का असर।” एक यूजर ने लिखा है, “सर जी आप फैशन डिजाइनर (रणवीर सिंह) को क्रेडिट देना भूल गए।”तस्वीरों पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कुछ इमोजी साझा कर उनके लुक पर निराशा जताई है।

 ⁠

‘ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।”

बात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की करें तो इसका 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 शुरू हो रहा है। इस बार इस शो की टैगलाइन है, ‘ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।” अमिताभ बच्चन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म ‘रनवे 34’ में देखा गया था, जिसके डायरेक्टर और लीड हीरो अजय देवगन थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘ब्रह्मास्त्र’ ‘गुडबाय’, ‘ऊंचाई’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ शामिल हैं, जिनमें से कुछ इसी साल और कुछ 2023 में रिलीज होंगी।


लेखक के बारे में