‘500 स्क्रीन’ में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने किया धमाका, कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश…
'500 स्क्रीन' में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म ने किया धमाका : Amitabh Bachchan's film released in '500 screens' did a blast, you will be shock
Aaradhya's birthday
मुंबई। अमिताभ बच्चन की उंचाई सिनेमाघरों में लग गई है। फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को Sooraj Barjatya ने डायरेक्ट किया है। प्रेम रतन धन पायो बनाने के सात साल बाद सूरज ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म की कहानी 4 दोस्तों के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज स्टार्स को लिया गया है। फिल्म की मेन कहानी डैनी के निधन के बाद शुरु होती है। Parineeti Chopra ने भी फिल्म में स्पेशल रोल प्ले किया है। uunchai को देशभर में मात्र 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है। uunchai को चारों तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दिन फिल्म 1 से 1.50 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यदि पब्लिक इस फिल्म के शो बढ़ाने की डिमांड करेंगे। तभी वे शोज बढ़ाएंगे।

Facebook



