Zero Civic Sense Controversy : आखिर क्या है ‘जीरो सिविक सेंस’? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है यह शब्द? जानिए इन्फ्लुएंसर के वीडियो की पूरी कहानी
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन का “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है” वाला वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गया। सड़क पर रील शूटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच अमूल्य ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है।
Zero Civic Sense Controversy / Image Source : Instagram
- सड़क पर रील शूटिंग के दौरान अमूल्य रतन का वीडियो वायरल।
- “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है” बयान पर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा।
- विवाद बढ़ने के बाद अमूल्य ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है…” आजकल इंस्टाग्राम पर आप जहां भी स्वाइप करें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन की यही आवाज़ गूंज रही है। लेकिन क्या एक राहगीर का सड़क से गुजरना वाकई “सिविक सेंस” की कमी है? आखिर क्यों भड़क गईं अमूल्य? आइए जानते हैं पूरा मामला।
Amulya Ratan viral video क्या है पूरा ट्रेंड?
दरअसल, वायरल वीडियो में अमूल्य रतन बीच सड़क पर अपना एक वीडियो शूट कर रही थीं। तभी उनके फ्रेम के पीछे से एक लड़का अपनी धुन में निकल जाता है। रील खराब होते ही अमूल्य का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कैमरे पर ही कह डाला, “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है, कोई वीडियो बना रहा है तब भी आगे से निकल जाओ।”
जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया। जहां कुछ लोग इसे “इन्फ्लुएंसर का एटीट्यूड” बता रहे हैं, वहीं अधिकतर यूज़र्स का कहना है कि सड़क पब्लिक प्रॉपर्टी है, न कि कोई प्राइवेट स्टूडियो।
Talking about civic sense when basic sense is missing pic.twitter.com/t3T0qInG2f
— Sajcasm (@sajcasm_) January 22, 2026
Zero civic sense controversy सोशल मीडिया पर मांगी माफी
इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन ने अब इस पूरे मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए माफी मांग ली है। अमूल्य ने बताया कि उस दिन वह एक पब्लिक प्लेस पर “आउटफिट चेक” वीडियो शूट कर रही थीं और भीड़भाड़ से बचने के लिए उन्होंने कई बार अपनी जगह बदली थी। लेकिन कुछ लोग उन्हें लगातार घूर रहे थे, जिससे वह बार-बार अपनी जगह बदल रही थीं। इसी दौरान एक युवक उनके फ्रेम में आ गया और वीडियो खराब हो गया, जिसके चलते उन्होंने “सिविक सेंस” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह बेहतर शब्दों का प्रयोग कर सकती थीं।
View this post on Instagram
Influencer reel controversy सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो
आपको बता दें, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद लोगों ने अमूल्य रतन की नकल करते हुए अतरंगी हरकतों के साथ कई रील्स बनाईं और कहते नजर आए, “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है भाई।”
Zero civic sense in indian dogs 🤬 pic.twitter.com/CuP1du3fej
— Divya Mishra (@Bhakt_mhakal_ki) January 25, 2026
एक महिला ने मेट्रो स्टेशन पर वीडियो बनाया और मेट्रो आते ही “जीरो सिविक सेंस” कहते हुए दिखाई दी। वहीं, एक युवक ने सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाया और पीछे से कुत्ते के आते ही बोला, “इंडियन कुत्तों में जीरो सिविक सेंस है।”
Finally Winner of 0 Civic Sense Trend 😭😭 pic.twitter.com/47Kti5kXQK
— Mohit (@Warlock_mohit) January 24, 2026
Viral influencer कौन हैं अमूल्य रतन?
अमूल्य रतन 21 साल की एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 46 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। अमूल्य फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाती हैं।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़े:-
- Anupama written update 27th January 2026: चॉल में आग के साथ, रजनी की साजिश हुई जलकर राख! क्या अनुपमा की कोशिश तोड़ पाएगी, रजनी का अहंकार?
- Indore Chakubaji News: लिव-इन पार्टनर की मां और भाई को मारा चाकू, फिर युवक ने काट लिया अपना ये अंग, नजारा देख पुलिस भी हो गई हैरान
- Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video: गलत तरीके से सलामी देने वाली IAS टीना डॉबी ने दिया जवाब.. बताई, क्यों हुई ‘बड़ी चूक’.. सोशल मीडिया पर बन रहें है मीम्स


Facebook


