बेहद स्टाइलिश है ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम ‘अंगूरी भाभी’ की रियल लाइफ, देखें शुभांगी अत्रे की खास तस्वीरें
भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) फेम अंगूरी भाभी (Anguri Bhabhi) उर्फ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भले ही अनपढ़ का रोल शो में निभाया है,
Angoori Bhabhi divorces her husband Piyush
मुंबई। भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) फेम अंगूरी भाभी (Anguri Bhabhi) उर्फ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भले ही अनपढ़ का रोल शो में निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत पढ़ी-लिखी और बेहद स्टाइलिश भी हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
शो में अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में एक बेटी की मां हैं।

39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई।

शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था।

शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही थी।

उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं।

शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक दर्शक की तरह भाभी जी घर पर देखा करती थीं, लेकिन उन्हें जब पता चला कि शिल्पा शिंदे इसे छोड़ रही हैं तो उन्होंने भी ऑडिशन के लिए अप्लाई कर दिया था।


Facebook



