Animal Film: ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म ‘एनिमल’ की बढ़ी मुश्किलें, इस फिल्म से कॉपी का आरोप
Animal Film: ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म 'एनिमल' की बढ़ी मुश्किलें, इस फिल्म से कॉपी का आरोप
Animal Film
नई दिल्ली। Animal Film फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसके बाद बवाल मच गया। एक ओर ट्रेलर रिलीज होते फैंस अब फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर फिल्म की मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही है। दरअसल, एनिमल के मेकर्स पर फिल्म के एक सीन को चोरी करने का आरोप लगा है।
रिलीज से पहले एनिमल पर चोरी का आरोप
Animal Film दरअसल फिल्म के ट्रेलर में रणबीर का जो लुक है, उसके क्या ही कहने। लंबे बाल, दाढ़ी, डैशिंग लुक के साथ जिस तरह के एटीट्यूड के साथ एक्टर ने वॉक की है और तलवार-गंडासा चलाया है, सबकुछ बेहतरीन ही दिख रहा है। इस फिल्म में एक सीन है जिसमें गंडासा चलते हुए आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये सीन हॉलीवुड फिल्म ‘ओल्ड बॉय’ से कॉपी किया गया है। हालांकि, जो हॉलीवुड मूवी है उसमें न तो बैकग्राउंड म्यूजिक है, और न ही बहुत ज्यादा सिनेमैटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि रणबीर-बॉबी की ये एक दिसंबर को बाक्सआफिस में बवाल मचाने वाला है। फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को रणबीर कपूर का रोल काफी पसंद आ रहा है। फिल्म की कहानी पिता और बेटे की बॉन्डिंग के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है। पिता की जान बचाने के लिए किस हद तक बेटा क्राइम करता है, यह दिखने वाला है। इसी के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Facebook



