टीवी जगत का एक और एक्टर आईसीयू में भर्ती, आर्थिक तंगी से गुजर रहे कलाकार ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

टीवी जगत का एक और एक्टर आईसीयू में भर्ती, आर्थिक तंगी से गुजर रहे कलाकार ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

टीवी जगत का एक और एक्टर आईसीयू में भर्ती, आर्थिक तंगी से गुजर रहे कलाकार ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
Modified Date: December 4, 2022 / 10:14 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:14 am IST

मुंबई। टीवी जगत एक और जाना माना चेहरा इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। एक्टर आशीष रॉय का डायलिसिस हो रहा है। आर्थिक तंगी से गुजर रहे आशीष ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।  

 

 ⁠

पढ़ें- क्वारंटीन में समय गुजार रहे बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भेजा…

बता दें कि एक्टर आशीष रॉय बहुत पहले से टीवी जगत में काम करते आ रहे हैं. ‘ कुछ रंग प्यार के ऐसे भी ’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, और ‘आरंभ’ जैसे कई टीवी शो में वह काम कर चुके हैं। सोमवार यानी 17 मई को आशीष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर अपने फैंस को बताया कि वह आईसीयू में हैं. इसके बाद एक और पोस्ट उन्होंने डाली जिसमें बताया कि उनका डायलिसिस हो रहा है और उन्हें इसके लिए पैसे चाहिए।

पढ़ें- एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी .

अशीष रॉय के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस का एक के बाद एक कमेंट आना शुरू हो गया है। उनके जल्दी स्वस्थ होने के साथ ही उनके फैन उनको आर्थिक मदद भी देने लगे हैं। उनके ओर से कोनिका हालदर ने उनका बैंक अकाउंट डिटेल शेयर किया है। ससुराल सिमर की एक्ट्रेस विंदा नंदा और ज्योतस्ना चंदोला ने भी उनके इस मैसेज पर कमेंट किया है।

पढ़ें- लॉकडाउन ने हिटमैन रोहित को समझाई पत्नी की अहमियत, रितिका के साथ पिक…

बता दें कि पिछले साल आशीष रॉय को लकवा का भी दौरा पड़ा था और वह हॉस्पिटल में लंबे समय तक एडमिट थे. विंदा नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी आशीष के स्वास्थ्य के बारे में सभी को सूचित किया था, जिसमें लिखा था।


लेखक के बारे में