Anupama 4th July 2025 Written Update: तरुण को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी अनुपमा, राही के सामने आएगा प्रेम का ये सच
Anupama 4th July 2025 Written Update: तरुण को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी अनुपमा, राही के सामने आएगा प्रेम का ये सच
Anupama 4th July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar
- किंजल की मुश्किलें बढ़ाएगा गौतम
- तरुण को जेल भेजवाएगी अनुपमा
- राही को पता चलेगी प्रेम और अनुपमा के मिलने की खबर
Anupama 4th July 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा में आज आप देखेंगे कि, जसप्रीत डांस की प्रैक्टिस कर रही होगी, लेकिन अनुपमा डांस करने से बचने लगेगी। भारती को अनुपमा की बेचैनी नजर आएगी। अनुपमा सोचेगी कि राही ने अपनी डांस एकेडमी खोल ली है और वह उसके लिए खुश रहना चाहती है। इधर, राही को लगेगा कि वह अनुपमा से अच्छी डांसर नहीं है। वो कहेगी कि अनुपमा की तरह वह खाना नहीं बना सकती और उसकी परछाई बनकर थक गई है। प्रेम उसका हौसला बढ़ाएगा। वो कहेगा कि राही हर चीज में अच्छी है और उसे खुद से जीतना सीखना चाहिए।
अनुपमा से तुलना करेगा पर राही होगी गुस्सा
अनुपमा से अपनी तुलना बार-बार होने पर राही गुस्सा हो जाएगी। उसे दुख होगा कि उसकी डांस एकेडमी में कोई एडमिशन नहीं ले रहा। प्रेम को शक होगा कि कुछ गड़बड़ हो रहा है। इधर, जसप्रीत के पैर में डांस के बाद दर्द होता है। अनुपमा उसकी मदद करती है। भारती कहती है कि वह खुद कुछ नहीं कर पा रही लेकिन अब वह रेडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखेगी। अनुपमा को यह आइडिया पसंद आता है।
प्रीत और भारती को लगता है कि अनुपमा कुछ छिपा रही है।
किंजल की मुश्किलें बढ़ाएगा गौतम
किंजल रोते हुए घर लौटेगी। वो बताएगी कि गौतम ने उसे नौकरी से निकलवाया और रिश्वत भी दी थी जो उसने ठुकरा दी। अब वो उसे कहीं और नौकरी भी नहीं करने देना चाहता। अनुपमा को कैटरिंग का ऑफर मिलेगा। तभी मनोहर का फोन आएगा। वो कहेगा कि तरुण मिलने आएगा और वह डरा हुआ है। ख्याति अनुज डांस एकेडमी से आया कॉल फिर काट देगी। पराग को पता चलेगा कि ख्याति कुछ छुपकर योजना बना रही है। ख्याति बोलेगी की वो राही के डांस से थक चुकी है। पराग उससे पूछेगा कि वह आखिर चाहती क्या है?
ख्याति और पराग के बीच भारी बहस
ख्याति बताएगी कि जैसे वसुंधरा ने उसे काम नहीं करने दिया, वैसे ही वह राही को भी रोकना चाहती है।
पराग कहेगा कि फिर माही भी काम नहीं करेगी। ख्याति माही को अकेला बताएगी। पराग कहेगा कि ख्याति को इस बात का दुख है कि राही अकेली नहीं है। दोनों के बीच इस बात को लेकर खूब बहस होगी। इधर, तरुण अपने पिता मनोहर से जबरदस्ती कागज़ों पर साइन कराने की कोशिश कर रहा होगा, तभी अनुपमा पुलिस लेकर आ जाएगी। मनोहर का बेटा अनुपमा पर दोष डालने की कोशिश करता है, लेकिन तभी मनोहर उसके खिलाफ बयान देगा।
Anupama 4th July 2025 Written Update: तरुण को जेल भेजवाएगी अनुपमा
तरुण, मनोहर और अनुपमा को चेतावनी देगा कि वो दोनों को छोड़ेगा नहीं। तरुण कहेगा कि काश मनोहर जल्दी मर जाए और वह उसका अंतिम संस्कार भी नहीं करेगा। ये सुनकर मनोहर को दुख होगा कि वो तरुण का पिता है। इसके बाद वो अनुपमा की तारीफ करेगा और कहेगा कि वह डांस की तैयारी शुरू कर दे क्योंकि समय बहुत कम है। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा को पता चलेगा कि सविता अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना सह रही है। अनुपमा उसकी मदद करेगी। इधर, राही को पता चल जाएगा कि प्रेम पहले ही अनुपमा से मिल चुका है।

Facebook



