Anupama Prakash : बोल्डनेस की सारी सीमाएं पार कर गई ये वेब सीरीज, किसी के सामने देखने से करें इग्नोर
This web series has crossed all limits of boldness, ignore it by watching it in front of anyone
- Farzi Kaka web series कई वेब सीरीज ऐसी हैं कि उन्हें परिवार के साथ तो आप बैठकर बिल्कुल नहीं देख सकते. इन्हीं वेब सीरीज में एक वेब सीरीज का नाम ‘फर्जी काका’ है. इसमें एक्ट्रेस अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash) ने इतने ज्यादा भर-भरके बोल्ड सीन्स दिए हैं कि देखने वाले भी हैरान रह गए। (फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)
- Farzi Kaka web series 2022 ‘फर्जी काका’ (Farzi Kaka) वेब सीरीज साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में रोमांस के अलावा हॉट सीन्स का जोरदार तड़का लगाया गया है। (फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)
- Actress Anupama Prakash इस वेब सीरीज के ट्रेलर और सीरीज दोनों को ही जबरदस्त रिस्पांस मिला था। (फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)
- Anupama इसमें लीड रोल में अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash) हैं। (फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)
- Anupama Prakash Images अनुपमा ने इस वेब सीरीज में ऐसे-ऐसे बेड सीन दिए थे कि लोगों को उसकी बिल्कुल उम्मीद ही नहीं थी।(फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)
- Anupama Prakash Latest Photos खास बात है कि अनुपमा ना केवल ऑनस्क्रीन बोल्ड हैं बल्कि वो रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं. जिसका सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है जो उनकी तस्वीरों से भरा रहता है। (फोटो आभार : Instagram @anupamaparakash)

Facebook








