AR Rahman Controversy: ‘पीएम मोदी के सामने परफॉर्मेंस, हांस जिमर के साथ काम..’, भारी विरोध के बीच AR Rahman का इमोशनल वीडियो आया सामने, कहा…

AR Rahman Controversy: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लगातार बढ़ते विवाद और आलोचनाओं के बीच अब एआर रहमान ने अपने बयान पर सफाई पेश की है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 01:51 PM IST

AR Rahman Controversy/ image source: ar rahman news x handle

HIGHLIGHTS
  • एआर रहमान के बयान पर विवाद।
  • सितारों ने टिप्पणी की आलोचना।
  • रहमान ने वीडियो जारी कर सफाई।

नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि पिछले करीब आठ सालों से उन्हें इंडस्ट्री में अपेक्षित काम नहीं मिल रहा है और इसके पीछे सांप्रदायिक कारण हो सकते हैं। इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में बहस छिड़ गई। कई नामचीन कलाकारों ने एआर रहमान की इस टिप्पणी को गलत और बेतुका बताते हुए कड़ी आलोचना की।

AR Rahman Controversy: सितारों ने टिप्पणी की आलोचना

सिंगर शान, शंकर महादेवन और अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई सितारों ने खुलकर रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया दी। कंगना रनौत ने तो सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए एआर रहमान को “सबसे ज्यादा सांप्रदायिक सोच रखने वाला व्यक्ति” तक कह दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सिर्फ इसलिए कि वह बीजेपी समर्थक हैं, एआर रहमान ने उनसे मिलने तक से इनकार कर दिया था।

AR Rahman Communal Remark: रहमान ने वीडियो जारी कर सफाई

लगातार बढ़ते विवाद और आलोचनाओं के बीच अब एआर रहमान ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके बयान का मकसद किसी समुदाय, व्यक्ति या भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। रहमान ने कहा कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया और इससे जो गलतफहमी फैली, उसके लिए वह स्पष्टता लाना चाहते हैं।

वीडियो में एआर रहमान ने कहा, “मेरे लिए संगीत हमेशा से लोगों और संस्कृतियों को जोड़ने, उन्हें सम्मान देने और सेलिब्रेट करने का माध्यम रहा है। भारत सिर्फ मेरा घर नहीं है, बल्कि मेरी प्रेरणा और मेरा गुरु भी है। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मेरी ईमानदारी और सच्चे इरादों को समझेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है और भारत ने उन्हें वह मंच दिया है, जहां वह पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ काम कर सके। “भारत ने मुझे अलग-अलग संस्कृतियों की आवाजों को सम्मान देने और संगीत के जरिए लोगों को जोड़ने का अवसर दिया है। यहां मिले अनुभवों ने मेरे काम को और भी अर्थपूर्ण बनाया है,” रहमान ने कहा।

AR Rahman News: सांप्रदायिक बयान पर यू-टर्न

अपने सफाई वीडियो में एआर रहमान ने अपने करियर की कई अहम परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘जला’ प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसे वेव्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुत किया गया था। इसके अलावा उन्होंने नागा संगीतकारों के साथ मिलकर एक स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा तैयार किया, सनशाइन ऑर्केस्ट्रा को मेंटर किया और ‘सीक्रेट माउंटेन’ नामक भारत के पहले मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड की स्थापना की।

रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने रामायण के संगीत प्रोजेक्ट में अंतरराष्ट्रीय संगीतकार हांस जिमर के साथ सहयोग किया, जो उनके करियर का एक अहम अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स ने उनके संगीत के उद्देश्य और सोच को और मजबूत किया है।

इन्हें भी पढ़ें :-