जेल में सामान्य कैदियों के बीच रहेंगे आर्यन खान, जेल से बाहर के खाने को अनुमति नहीं, घर के कपड़े पहनने की छूट
सामान्य कैदियों के बीच में शिफ़्ट होगा आर्यन खान, जेल से बाहर के खाने को अनुमति नहीं, घर के कपड़े पहनने की छूट
Aryan Khan will shift among the common prisoners : मुंबई। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत 5 आरोपियों का कल कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज से आर्यन खान और अन्य कैदियों को सामान्य कैदियों के बीच में शिफ़्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दक्षिणी कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग से ग्रामीण मकानों और खेतों को खतरा
आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन खान समेत अन्य कैदियों को घर के कपड़े इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें:मथुरा में दिल्ली के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
उन्हें बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नही है इसलिए आर्यन खान और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। आर्यन ने कूपन से जेल की कैंटीन से बिस्किट, स्नैक्स, पानी की बोतल ली। आर्यन खान और आरोपियों को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है।
उन्हें बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नही है इसलिए आर्यन खान और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। आर्यन ने कूपन से जेल की कैंटीन से बिस्किट,स्नैक्स, पानी की बोतल ली। आर्यन खान और आरोपियों को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है: आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट https://t.co/F4ZsLKS7Uc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2021

Facebook



