कार्तिक आर्यन की फिल्म का बुरा हाल, जानें कुल कितने टिकट बिके

कार्तिक आर्यन की फिल्म का बुरा हाल, जानें कुल कितने टिकट बिके : Bad condition of Karthik Aryan's film, know how many tickets were sold

कार्तिक आर्यन की फिल्म का बुरा हाल, जानें कुल कितने टिकट बिके

Kartik Aaryan's 'Shehzada' will be flop

Modified Date: February 15, 2023 / 05:30 pm IST
Published Date: February 15, 2023 5:30 pm IST

मुंबई । कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे पठान फिल्म के चलते पोस्टपोन कर दिया। अब शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति कार्तिक के आपोजिट दिखाई देने वाली है।

read more : Raigarh News : RTI के तहत निजी स्कूलों में BPL परिवारों के बच्चों को दिलाया दाखिला, अब फीस जमा करने में छूट रहे पसीने 

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। कार्तिक की फिल्म का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल है। फिल्म ने पहले दिन नेशनल चेन से मात्र 7 हजार 9 सौ 25 टिकट बेचे है। शहजादा साउथ की सुपरहिट फिल्म अल्ला वैकुंठ पुरम लो का हिंदी रीमेक है। अल्ला वैकुंठ पुरम लो के हिंदी वर्जन को कई लोगों ने देख लिया है। ऐसे में कार्तिक की शहजादा बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग लेने के लिए थोड़ा स्ट्रगल कर सकती है।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में