साउथ की सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय, फैंस बोले – रिलीज से पहले फ्लॉप !
साउथ की सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय, फैंस बोले - रिलीज से पहले फ्लॉप ! Before release akshay kumar's Soorarai Pottru Remake flop, fans say surya is the best better than akshay
मुंबई । अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन Sudha Kongara Prasad करने वाली है। ये फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरराई पोटरु का हिंदी रीमेक होने वाला है। फिल्म में सूर्या वाला रोल अक्षय कुमार निभाएंगे।
वहीं युवा अभिनेत्री राधिका मदान Aparna Balamurali वाले किरदार को पर्दे में चित्रित करेगी। सोरराई पोटरु को हिंदी में उड़ान नाम से रिलीज कर दिया गया था। जिसे सूर्या के सारे फैंस ने देख लिया है। ऐसे में अक्षय कुमार के इस फिल्म को हिंदी भाषी दर्शक पसंद करेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
बाकि इस फिल्म के ओरिजनल वर्जन को 4 से ज्यादा नेशनल अवॉर्ड प्राप्त हुए है। जिसमें बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी शामिल है। वर्तमान दौर में हिंदी फिल्मों की स्थिती बेहद खराब है। शाहिद कपूर की जर्सी एक बेहतरीन फिल्म थी लेकिन हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने केवल इसे साउथ फिल्म की कॉपी कहकर फ्लॉप करा दिया। विक्रम वेधा भी एक वेलमेड रीमेक थी जो अपना आधा बजट भी रिकवर नहीं कर पाई। ऐसे में सोरराई पोटरु जैसै ऑइकॉनिक फिल्म का रीमेक करना अक्षय के लिए घाटे का सौदा हो सकती है।

Facebook



