Guru Sri Ganesan Died: भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का निधन, स्टेज में डांस करते वक्त ही थम गई सांसें
Guru Sri Ganesan Died: भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का निधन, स्टेज में डांस करते वक्त ही थम गई सांसें! Guru Sri Ganesan Died
Loan waived off to the farmers of Datia
भुवनेश्वर: Guru Sri Ganesan Died ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल मलयेशिया के प्रमुख भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का शुक्रवार शाम निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत स्टेज में नृत्य करने के दौरान हुई है। स्टेज पर गिरने के बाद श्री गणेशन को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों की मानें तो श्री गणेशन की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। फिलहाल श्री गणेशन के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Read More: नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक, चारों राज्यों के अधिकारी होंगे शामिल
Guru Sri Ganesan Died मिली जानकारी के अनुसार, 60 साल के श्री गणेशन ने नृत्य किया और बाद में दीपक जलाते समय मंच पर गिर पड़े। एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें तुरंत भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैपिटल अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि श्री गणेशन की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हो सकती है। शनिवार सुबह उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
उत्सव के आयोजक जगबंधु जेना ने कहा कि श्री गणेशन पूरी तरह स्वास्थ्य थे और उन्होंने शुक्रवार की शाम गीत गोविंद पर आधारित भरतनाट्यम का पाठ किया। दुर्भाग्य से मंच पर दीपक जलाते समय वह गिर पड़े।

Facebook



