‘मेरा बेटा तुमसे बदला लेगा’.. Bharti Singh ने खुलेआम दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला
'मेरा बेटा तुमसे बदला लेगा'.. Bharti Singh ने खुलेआम दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला : Bharti Singh openly threatened, funny video went
मुंबई । भारती सिंह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तगड़ा है। जिसकी वजह से भारती सीरियस बाते काफी मजाकिया अंदाज में कह देती है। बीते दिनों कॉमेडियन अपने बेटे के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान भारती ने पैपराजी से कुछ ऐसा कहा जिसने लोगों को चकित कर दिया।
Read more : ‘मेरा बेटा तुमसे बदला लेगा’.. Bharti Singh ने खुलेआम दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला
दरअसल पैपराजी जब भारती और उनके बेटे का फोटो ले रहे थे। तभी कॉमेडियन ने मजाकिया अंदाज में धमकाते हुए कहा उनका बेटा लक्ष्य सबका बदला लेगा, क्योंकि जब वो पेट में था तो पैपराजी ने बहुत पीछा किया था। ये बाते सुनकर वहां पर मौजूद जोर जोर से हंसने लगे। भारती ने आगे कहा गोलू, जब मैं गर्भवती थी तो ये हमें डराने के लिए स्कूटर पर सवार होकर हमारा पीछा करता था। भारती फिर कैमरामैन से कहती हैं, ‘अब मेरा बेटा तुमसे बदला लेगा, वो बाइक लेके तुम्हारे पीछे आयेगा।
Read more : अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाया दुल्हा, मंडप पर ही करने दुल्हन के साथ करने लगा जबरदस्ती, फिर..
भारती सिंह द कपिल शर्मा शो, ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (2014), ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ (2015-2017), जैसे कई टीवी शो में नजरआ चुकी है। टीवी में उनके पति हर्ष के साथ उनकी ट्यनिंग काफी अच्छी है।
#bhartisingh along with Her son #gola & Husband #harshlimbachiya Spotted at Mumbai Airport 😍💕📸✈️@bharti_lalli @viralbhayani77 pic.twitter.com/KwGDLMQnRA
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 26, 2022

Facebook



