Actress Vannu D’Great video: एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल, दूसरे धर्म में रचाई शादी, अब छोड़कर भागा पति, वापस आने की लगा रही गुहार

Bhojpuri Actress Vannu D'Great video viral: एक्ट्रेस का यह वीडियो सामने आने के बाद फैन्स के बीच भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, एक्ट्रेस के आरोपों पर अब तक मनी मेराज या उनके माता-पिता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 10:26 PM IST
HIGHLIGHTS
  • एक्ट्रेस वन्नू डी'ग्रेट के साथ हुआ धोखा
  • एक्टर मनी मेराज पर गंभीर आरोप
  • एक्ट्रेस ने यह दावा किया कि मनी मेराज ने उनसे शादी की

नई दिल्ली: Bhojpuri Actress Vannu D’Great video viral इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस वन्नू डी’ग्रेट की निजी जिंदगी सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में बड़ा संकट आया गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो मेराज की वाइफ हैं, लेकिन शादी के बाद उन्हें धोखा मिला है। उनका पति उन्हें छोड़कर चला गया है।

एक्ट्रेस वन्नू डी’ग्रेट के साथ हुआ धोखा

वन्नू डी’ग्रेट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके आपबीती बताई है। साथ ही एक्ट्रेस ने यह दावा किया कि मनी मेराज ने उनसे शादी की है, लेकिन अब वो इस रिश्ते को मानने से इनकार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेराज आप जहां हैं, प्लीज वापस आ जाएं। आपके मम्मी-पापा से भी यही कहना है कि हम लोग पति-पत्नी हैं।

‘आपके मम्मी-पापा ने कहा था, इसलिए मैंने इस बात को छिपाकर रखा। लोग बोलते थे कि ये जिहादी है, मुसलमान है, सच्चा नहीं है, आपको एक दिन छोड़ देगा, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी। तब भी नहीं मानती थी और आज भी नहीं मानती हूं कि मुसलमान है, इसलिए छोड़ देगा’

एक्ट्रेस का यह वीडियो सामने आने के बाद फैन्स के बीच भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, एक्ट्रेस के आरोपों पर अब तक मनी मेराज या उनके माता-पिता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

जानिए कौन हैं मनी मिराज

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स से अपना करियर शुरू करने वाला मनी मिराज ने बाद में यूट्यूब वीडियो बनाने शुरू किए, फिर उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिल गया। अब वो अपनी एक्टिंग और गानों से इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। एक समय था जब वो चिकन बेचकर जिंदगी गुजार रहे थे, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने के बाद उनकी जिंदगी काफी चेंज हो गई है।

वहीं वन्नू एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 756 हजार फॉलोअर्स हैं। वन्नू और मिराज के रिश्ते का सच क्या है? ये सिर्फ वही जानते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का वीडियो शॉकिंग जरूर है। वो जिस तरह रो-रोकर अपने पति से वापस लौटने की गुहार लगा रही हैं, वो देखकर उनके फैन्स का दिल भी दुखी हो रहा है।

read more:  Supriya Shrinate Tweet: याराना तुम निभाओ और…’, सुप्रिया श्रीनेत का BJP पर वार, अफरीदी और अनुराग ठाकुर संग तस्वीरों को लेकर उठाए सवाल 

read more: Indian air force strikes: भारतीय हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के हुए ‘टुकड़े-टुकड़े’, जैश कमांडर ने खोल दिया 7 मई की एयर स्ट्राइक का राज