Damad Ji Kiraye Par Hai – 2 Trailer: मां की जान बचाने एक साल के लिए बिक गया दूल्हा, हंसी से लोटपोट कर देगा ‘दामाद जी किराए पर हैं 2’ का ट्रेलर

Damad Ji Kiraye Par Hai - 2 Trailer: मां की जान बचाने एक साल के लिए बिक गया दूल्हा, 'दामाद जी किराए पर हैं 2' का ट्रेलर रिलीज

Damad Ji Kiraye Par Hai – 2 Trailer: मां की जान बचाने एक साल के लिए बिक गया दूल्हा, हंसी से लोटपोट कर देगा ‘दामाद जी किराए पर हैं 2’ का ट्रेलर

Damad Ji Kiraye Par Hai - 2 Trailer| Photo Credit: Yash Kumar Entertainment

Modified Date: February 13, 2025 / 10:33 am IST
Published Date: February 13, 2025 10:31 am IST

Damad Ji Kiraye Per Hai 2 Trailer: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता यश कुमार ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘दामाद जी किराए पर हैं 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी सफल रहा था और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया गया है। फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान नजर आ रही हैं, जो एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं।

Read More: Loan Recovery Agent Marriage Video Viral: लोन रिकवरी करने पहुंचे युवक को हो गया युवती से प्यार, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, कैसे होगी लोन की वसूली?

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

गौरतलब है कि फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं 2” में यश कुमार और सपना चौहान के साथ अमित शुक्ला, राकेश बाबू, वियाना दादवानी, युगान्त पांडेय, गुड्डू पटेल, सुजीत तिवारी, रागनी दुबे, पूनम वर्मा, सोनू दादवानी, ज्योति केसकर, मंतोष सिंह, अकांछा यादव, नीलू यादव, सुकू चौहान, सूरज पटेल, पंकज मेहता, ममता वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा एवं गीतकार राजेश शर्मा, शेखर मधुर हैं. गाने सुगम सिंह, ज्योति शर्मा, काजल राज ने गाए हैं. छायांकन समीर जहांगीर सैयद का है और संपादन गुरजेंट सिंह ने किया है।

 ⁠

Read More: Anupama Written Updates 13 February 2025: बेटे की खातिर राही के लिए पिघला पराग का दिल.. रस्मों को लेकर मोटीबा और अनुपमा के बीच होगी बहस 

यश कुमार ने जारी की खुशी

Damad Ji Kiraye Per Hai 2 Trailer: ट्रेलर लॉन्च पर खुशी जाहिर करते हुए यश कुमार ने कहा कि, “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। हमने इसमें एक अनोखी और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानी पेश की है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी।” फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि, यश कुमार भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और उनकी यह नई फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें भावनात्मक और सामाजिक संदेश भी दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, “‘दामाद जी किराए पर हैं 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हमें विश्वास है कि यह फिल्म उन्हें निराश नहीं करेगी।”


लेखक के बारे में