6 दिनों में Budget का आधा ही Recover कर पाई Bholaa, जानें Film की कुल कमाई…
6 दिनों में Budget का आधा ही Recover कर पाई Bholaa : Bholaa was able to recover only half of the budget in 6 days, know the total earning of the film...
मुंबई । अजय देवगन की भोला का रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके है। शुरुआती 6 दिनों में पिक्चर का कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। भोला का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में इसे अपना बजट रिकवर करने के लिए 50 करोड़ की कमाई और करनी होगी। फिल्म के पास अभ भी 15 दिन का समय है। किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने तक यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी रहेगी।
ऐसे में इसे हर दिन कम से कम 4 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। तभी भोला फ्लॉप होने से बच सकती है। बाकि फिल्म ने अपने शुरुआती 6 दिनों में कुल 53.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
#Bholaa benefits marginally thanks to #MahavirJayanti holiday… Ideally, Day 6 [Tue] should’ve been much higher than Day 5 [Mon] due to the holiday factor… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.20 cr, Sun 13.48 cr, Mon 4.50 cr, Tue 4.80 cr. Total: ₹ 53.58 cr. #India biz.#BoxOffice pic.twitter.com/nvQi78KYgC
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023

Facebook



