मुंबई। ऑनस्क्रीन कॉमेडी के लिए फिल्म फुकरे एक जाना पहचाना नाम बन गया है। ज्ञात हो कि साल 2013 में जब पहली फिल्म आई, तो इसे अपने शानदार कंटेंट और राइटिंग के कारण कमाल की सफलता मिली थी। उसके बाद 4 साल के लंबे इंतजार के बाद इसकी सीक्वल फुकरे रिटर्न्स रिलीज की गयी और उसने भी अविश्वसनीय सफलता अर्जित की। यह फिल्म दोस्ती थीम्ड कॉमेडी की नई पहचान बन गई इसके साथ ही इस फिल्म के कुछ ऐसे पात्र जो हमारे दिल में जगह बना लिए वो थे भोली पंजाबन और चूचा जैसे लोकप्रिय किरदार जिसे हम बीच-बीच में याद कर ही लेते हैं।
फुकरे रिटर्न्स की रिलीज को पूरा एक साल हो गया है साल 2017 में 100 करोड़ क्लब पार करते हुए इसने कमाल की बॉक्स ऑफिस सफलता पायी थी। इस फ्रैंचाइजी में भोली पंजाबन की भूमिका निभाते हुए रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर साल की अगली सीक्वल के लिए स्पष्ट रूप से संकेत दिया। उसने निर्देशक के लिए संदेश में लिखा, कि भाग 3 बनाये जाने का अब बिलकुल सही समय है। इनकी बातचीत से ऐसा प्रतीत होता है कि फ्रेंचाइजी का विचार अब सभी के दिमाग में चल रहा है और पूरी संभावना है कि 2019 में हम फुकरे की पूरी टीम को अपनी उत्साहित कॉमेडी परफॉर्मेंस के साथ स्क्रीन पर वापस देख पाएंगे!
इसके बारे में बात करते हुए रिचा ने कहा कि, “फुकरे एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से भोली की बड़ी प्रशंसक हूं, वह बहादुर और बेहद बुद्धिमान है और यह रोल दो बार निभाना अद्भुत रहा है। फुकरे की वजह से मुझे लाईफ लॉन्ग फ्रैंड्स मिले। फिल्म के पार्ट 3 पर मैं टीम के साथ फिर से काम करने को उत्सुक हूँ; तीसरी बार फिर से उन लोगों से मिलना अद्भुत होगा। मुझे लगता है कि हमें फुकरे पार्ट 3 लाना ही चाहिए।हम भी आशा करते हैं कि, अगली कड़ी जल्द ही बनाई जाए और हम इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते।