Kacha Badam फेम भुबन बड्याकर का एक और वीडियो आया सामने, तेजी से हो रहा वायरल
Kacha Badam फेम भुबन बड्याकर का एक और वीडियो आया सामने! Bhuban Badyakar's song main ab moongaphalee nahin bech raha hoon video viral
Bhuban Badyakar's song main ab moongaphalee nahin bech raha hoon.jpg
नईदिल्ली। Bhuban Badyakar’s song main ab moongaphalee nahin bech raha hoon सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कब कौन रातो रात स्टार बन जाए इसकी तुलना कोई नहीं कर सकता। लोग खुद को फेसम बनने के लिए सोशल मीडिया पर अपना ऐसा वीडियो पोस्ट करते है और रातों रात पॉपुलैरिटी हो जाते है। ऐसा ही एक शख्स भुबन बड्याकर के साथ हुआ। भुबन बड्याकर मूंगफली बेचते बेचते गाना गा रहे थे। किसी ने उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और भुबन बड्याकर रातों रात फेमस हो गए। आज भुबन बड्याकर को हर कोई जानता है।
Read More: कब है तुलसी विवाह? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, कन्फ्यूजन करें दूर यहां जानें सही डेट
Bhuban Badyakar’s song main ab moongaphalee nahin bech raha hoon इसी कड़ी में भुबन बड्याकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक इस गाने को ऑफिशियल रिलीज नहीं किया गया। हालंकि उन्होंने अपने नए गाने की तैयारी कर ली है। लेकिन इस गाने को अब तक रिलीज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, भुबन बड्याकर इस साल एक नया गाना रिलीज करेंगे। इस गाने का नाम ‘एकन अमी बेची ना बादाम’ होगा, जिसका अर्थ है ‘मैं अब मूंगफली नहीं बेच रहा हूं।’ इसके अलावा उन्होंने इस गाने में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है और कैसे वह एक सेलिब्रिटी बन गए हैं। देखते हैं कि भुबन बड्याकर इस बार अपनी वायरल आवाज से क्या कमाल करते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसी पर्सनैलिटी देखने को मिली हैं, जो न सिर्फ अपने अनोखे अंदाज के लिए पॉपुलर हो गए बल्कि लंबे समय तक सुर्खियां भी बटोरीं। भारत में छोटे व दूरदराज के क्षेत्रों के कई लोगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सुर्खियों बटोरीं हैं। हम कभी सोच भी नहीं सकते कि सोशल मीडिया ने कितने लोगों की जिंदगी बदली है।

Facebook



