श्रीसंत के आरोप के बाद सुरभि हुई आग बबूला,जसलीन पर भी दिखी नाराज़गी

श्रीसंत के आरोप के बाद सुरभि हुई आग बबूला,जसलीन पर भी दिखी नाराज़गी

श्रीसंत के आरोप के बाद सुरभि हुई आग बबूला,जसलीन  पर भी दिखी नाराज़गी
Modified Date: December 3, 2022 / 11:02 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:02 pm IST

 मुंबई। बिग बॉस के घर में दिन रात किसी न किसी में ठन रही है। ऐसे ही अचानक खुद विवादित रहे क्रिकेटर श्रीसंत ने सुरभि पर ऐसा आरोप लगा दिया जिससे हंगामा होना स्वाभाविक है। दरअसल, श्रीसंत, सुरभि पर आरोप लगाए हैं  कि वो घर के अंदर बाथरूम में सिगरेट पीती हैं। श्रीसंत की ये बात सुनकर आस पास बैठे लोग जहां हतप्रत रह गए वहीं ये सब सुनकर सुरभि का गुस्सा फुट पड़ा। 

ये भी पढ़ें –दशहरे के दिन दर्दनाक हादसा, रावण दहन देख रहे लोगों को ट्रेन ने रौंदा, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

 

इस दौरान सुरभि गुस्से में सभी को चिल्लाती है कि एक बात याद रखना  जो बात उनकी मां को हर्ट करे वो कभी नहीं करेंगी और साथ ही श्रीसंत को वार्न भी करती है कि वः झूठ फैलाना बंद करें। सुरभि इसके बाद सभी पर गुस्सा करने लगती हैं और जब जसलीन, सुरभि को उनकी भाषा ठीक रखने के लिए कहती हैं तो वो जसलीन की भी नहीं सुनती।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में