Bigg Boss 16 Winner MC Stan
मुंबई : Bigg Boss 16 Winner MC Stan: टीवी के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 16वें सीजन खत्म हो गया है। सीजन का विनर सामने आने के बाद सभी लोग हैरान हो गए। MC Stan ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर शो के फैंस को हैरान कर दिया है क्योंकि आखिरी दिन तक लग रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी या शिव ठाकरे में से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर जाएगा। लेकिन MC Stan की जीत ने पूरी की पूरी कहानी को पलट कर रख दिया है। खैर, MC Stan बिग बॉस के विनर बन गए हैं, शो में उनका सफर किसी रोलर कोस्टर राइड जैसा रहा है लेकिन आज वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके हैं।
Bigg Boss 16 Winner MC Stan: Bigg Boss 16 के विनर MC Stan शो की शुरुआत में काफी कम इन्वाल्व होते दिखे, जिसके कारण लोगों को लगा था कि स्टैन एक या दो या कुछ हफ्तों में घर से बाहर हो जाएंगे। लेकिन MC Stan के फैंस ने उन्हें एक बार भी किसी के आगे कमजोर नहीं पड़ने दिया। MC को सलमान खान से लेकर बिग बॉस ने बूस्ट किया और उसका नतीजा हम सभी के सामने है।
Bigg Boss 16 Winner MC Stan: MC Stan ने अपने मुद्दों से कम लेकिन ज्वेलरी से लोगों को खूब ध्यान खींचा। MC Stan ने पूरे शो के दौरान गले में हीरों की चेन्स पहने रखीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 विनर MC Stan जो गले में हिंदी का लॉकेट पहने रहते हैं, उस अकेले की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। इसके अलावा स्टैन के पास कई डायमंड चेन्स हैं, जिन्हें उन्होंने बिग बॉस में कई बार पहना भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MC Stan एक शो के करीब 20 से 25 लाख रुपए बतौर फीस वसूलते हैं। यही कारण है कि वह हर दम लाखों के ब्रांडेड कपड़ों से लदे रहते हैं। रिपोर्ट् की मानें तो MC Stan की नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपए है। बता दें, MC Stan अपने 80 हजार के जूतों के लिए फैंस के बीच खूब मशहूर हैं।