Bigg Boss 17 Salman Khan : बिग बॉस 17 के टीजर में सलमान खान का नया अवतार आया सामने, फैंस हुए शॉक्ड
Bigg Boss 17 Salman Khan : बिग बॉस 17 के टीजर में सलमान खान का नया अवतार आया सामने, फैंस हुए शॉक्ड
Bigg Boss 17 Salman Khan : बिग बॉस 17 हर बार की तरह एक बार फिर अपने नए लुक से फैंस को दीवाना बनाने जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीजन 17 करेगा खतरा पैदा। कयास लगाएं जा रहे है कि यह सीजन कपल वर्सेज सिंगल की थीम पर बेस्ड होगा। जिसमें दोनों टीम एक दूसरे से टकराएंगी।और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लगेगा।आपको बता दें ,कि प्रोमो के साथ शो के ग्रैंड प्रीमियर में इसकी तारीख नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर से इसे शुरू किया जा सकता है। काफी कंटेस्टेंट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसे लेकर कई टीवी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं सुत्रों की मानें तो शो में कंवर ढिल्लों की भी शो में एंट्री हो सकती है।इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 13 फेम स्टार अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं।
View this post on Instagram
Bigg Boss 17 Salman Khan :साथ ही सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन भी इस शो में पार्टीसिपेट कर सकती हैं। हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। “इंदिरा फैशन की दुनिया में जाना माना नाम है। जिस कारण सभी दर्शक उनसे अवगत भी है।उनका शो ‘सावी की सवारी’ हाल ही में खत्म हुआ है। चैनल की टीम चाहती थी कि वह शो में पार्टीसिपेट करें। और अपने व्यक्तिव से लोगों का दिल जीतें। इससे पहले काम्या पंजाबी और कविता कौशिक के नामों की चर्चा भी सामने आ चुकी है। इंदिरा के अलावा अंकिता लोखंडे का नाम भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए सामने आ रहा है। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ कपल एंट्री ले सकती है। वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के भी रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने की खवरें सामने रही है।

Facebook



