Bigg Boss 17 Viral Video: ‘ईशा-समर्थ ब्लैंकेट के अंदर बिंदास कर रहे थे…’ Bigg Boss के घर पर होता है Sex? वायरल क्लिप पर नाविद ने किया सनसनीखेज खुलासा
'ईशा-समर्थ ब्लैंकेट के अंदर बिंदास कर रहे थे...' Bigg Boss के घर पर होता है Sex? वायरल क्लिप नाविद ने किया सनसनीखेज खुलासा! bigg boss 17 viral video
मुंबई: bigg boss 17 viral video देश का चर्चित कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस शुरू होते ही बवाल काट रहा है। बिग बॉस के घर पर आए मेहमानों के बीच जहां एक ओर जमकर बहस देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर ईशा मालवीय और समर्थ का रोमांस जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। समर्थ जुरेल के घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हैं जिनमें दर्शकों ने उनका आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया गया। वहीं, अब इन वायरल क्लिप्स को लेकर नाविद सोल ने कई अहम राज खोले हैं।
bigg boss 17 viral video दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप दिखाकर नाविद से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर पर सेक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थी और ब्लैंकेट के अंदर कुछ मूवमेंट हो रहा था। पास में नाविद भी बैठे थे और वहां देख रहे थे।
इस क्लिप पर नाविद बोले कि तब ऐसा कुछ नहीं हो रहा था। वह जिग्ना का पैर था। वह अपने पैर की स्ट्रेचिंग करती रहती हैं। उस वक्त पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं। नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की। इसके नाविद बोले, मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा, जब मैं मकान नंबर 1 हार्ट रूम में था, मैंने नोटिस किया कि ईशा और समर्थ लगातार कुछ ब्लैंकेट के अंदर कुछ अजीब मूवमेंट्स (हरकतें) कर रहे थे। मैंने अंकिता से भी कहा कि ब्लैंकेट के अंदर कुछ हो रहा है। इसके बाद वह बोले, मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था। इसके बाद वह हंसकर बात टाल जाते हैं कि शायद योगा हो रहा होगा।
इसके बाद उनसे कहा गया कि समर्थ की हरकतें कर रहे थे जो कि दर्शकों को भी काफी असहज कर रही थीं। नाविद बोले, ये बहुत बोरिंग था। वह ईशा के पीछे लगा रहता था। वह अच्छा बंदा है लेकिन वह कहीं लॉस्ट सा था। नाविद ने नील, मुनव्वर को अच्छे दिल का इंसान बताया वहीं विकी को दिमाग चलाने वाला कहा। उन्होंने कहा कि विकी न हों तो अंकिता अच्छा खेलेंगी।
Chintu galat show me aagaya hainpic.twitter.com/VXoD6MjYaB
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 17, 2023

Facebook



