Bigg Boss 17 Viral Video: 'ईशा-समर्थ ब्लैंकेट के अंदर बिंदास कर रहे थे...' Bigg Boss के घर पर होता है Sex? वायरल क्लिप पर नाविद ने किया सनसनीखेज खुलासा | Bigg Boss force to contest for having sex?

Bigg Boss 17 Viral Video: ‘ईशा-समर्थ ब्लैंकेट के अंदर बिंदास कर रहे थे…’ Bigg Boss के घर पर होता है Sex? वायरल क्लिप पर नाविद ने किया सनसनीखेज खुलासा

'ईशा-समर्थ ब्लैंकेट के अंदर बिंदास कर रहे थे...' Bigg Boss के घर पर होता है Sex? वायरल क्लिप नाविद ने किया सनसनीखेज खुलासा! bigg boss 17 viral video

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2023 / 04:03 PM IST, Published Date : November 21, 2023/4:03 pm IST

मुंबई: bigg boss 17 viral video देश का चर्चित कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस शुरू होते ही बवाल काट रहा है। बिग बॉस के घर पर आए मेहमानों के बीच जहां एक ओर जमकर बहस देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर ईशा मालवीय और समर्थ का रोमांस जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। समर्थ जुरेल के घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हैं जिनमें दर्शकों ने उनका आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया गया। वहीं, अब इन वायरल क्लिप्स को लेकर नाविद सोल ने कई अहम राज खोले हैं।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘हवा में है भूपेश की सारी घोषणाएं और दावे’, जानें बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा

bigg boss 17 viral video दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप दिखाकर नाविद से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर पर सेक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थी और ब्लैंकेट के अंदर कुछ मूवमेंट हो रहा था। पास में नाविद भी बैठे थे और वहां देख रहे थे।

Read More: Sakshi Malik Hot video: ‘Bom Diggy Diggy’ फेम ने बोल्डनेस का लगाया तड़का, कातिल अदाएं देख मदहोश हो रहे यूजर्स…

इस क्लिप पर नाविद बोले कि तब ऐसा कुछ नहीं हो रहा था। वह जिग्ना का पैर था। वह अपने पैर की स्ट्रेचिंग करती रहती हैं। उस वक्त पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं। नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की। इसके नाविद बोले, मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा, जब मैं मकान नंबर 1 हार्ट रूम में था, मैंने नोटिस किया कि ईशा और समर्थ लगातार कुछ ब्लैंकेट के अंदर कुछ अजीब मूवमेंट्स (हरकतें) कर रहे थे। मैंने अंकिता से भी कहा कि ब्लैंकेट के अंदर कुछ हो रहा है। इसके बाद वह बोले, मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था। इसके बाद वह हंसकर बात टाल जाते हैं कि शायद योगा हो रहा होगा।

Read More: Anganwadi Recruitment 2023 :आंगनबाड़ी में 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन, जानें सभी डिटेल्स

इसके बाद उनसे कहा गया कि समर्थ की हरकतें कर रहे थे जो कि दर्शकों को भी काफी असहज कर रही थीं। नाविद बोले, ये बहुत बोरिंग था। वह ईशा के पीछे लगा रहता था। वह अच्छा बंदा है लेकिन वह कहीं लॉस्ट सा था। नाविद ने नील, मुनव्वर को अच्छे दिल का इंसान बताया वहीं विकी को दिमाग चलाने वाला कहा। उन्होंने कहा कि विकी न हों तो अंकिता अच्छा खेलेंगी।

Read More: Today News Live Update 21 November: कोटा पहुंचे पीएम मोदी, ताबड़तोड़ सभाओं से नरम पड़ रहे बागियों के तेवर

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp