Bigg Boss 19 Winner/Image Source: IBC24
Bigg Boss 19 Winner: सलमान खान के पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का 15 हफ्तों का सफर आज यानी 7 दिसंबर को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो रहा है। यह सीजन 24 अगस्त से 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था जिसमें बाद में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी शामिल किए गए। कुल मिलाकर इस सीजन में 18 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया। सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरी और तान्या मित्तल ने टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की। अब बारी है विनर के नाम के एलान की।
ग्रैंड फिनाले की शुरुआत आज रात 9 बजे से होगी। फिनाले में सबसे पहले वोटिंग के आधार पर तीन कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके बाद टॉप-2 कंटेस्टेंट्स का चयन होगा और जिसे जनता का सबसे ज्यादा प्यार और वोट्स मिलेंगे, वही इस सीजन की ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस 19 का विजेता बनेगा।
Bigg Boss 19 Winner: शो का फिनाले लाइव टीवी चैनल कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। पूरे सीजन के दौरान शो टीवी पर रात 10:30 बजे और ओटीटी पर रात 9 बजे प्रसारित हुआ, लेकिन ग्रैंड फिनाले के लिए मेकर्स ने दोनों प्लेटफॉर्म पर रात 9 बजे फिनाले शुरू करने का फैसला किया है। बिग बॉस के फैंस के लिए यह दिन काफी रोमांचक और उत्साहपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज ही पता चलेगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी।