Sana Khan Mother Saeeda Dies: बिग बॉस की इस हसीना को लगा बड़ा झटका, मां के निधन से बुरी तरह टूटी, शेयर किया इमोशनल नोट
Sana Khan Mother Saeeda Dies: बिग बॉस की इस हसीना को लगा बड़ा झटका, मां के निधन से बुरी तरह टूटी, शेयर किया इमोशनल नोट
Sana Khan's mother Saeeda passes away/Image Credit: Instagram
- 'बिग बॉस' फेम सना खान की मां सईदा खान का निधन
- इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल स्टोरी
- काफी समय से ठीक नहीं थी सना की मां की तबीयत
Sana Khan’s mother Saeeda passes away: पूर्व अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ फेम सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बीते 24 जून को उनकी मां सईदा खान का मुंबई में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। इस दुखद खबर की जानकारी सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। साथ ही सभी से उनकी मां के लिए दुआएं करने की अपील की है।
Read More: Goriyan Chali Gaon Reality Show: ‘गोरियां चली गांव’.. बिग बॉस को टक्कर देने आ रहा नया रिएलिटी शो, टीवी की ये हसीनाएं आएंगी नजर
इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल स्टोरी
सना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, “इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैह राजिउन.. मेरी प्यारी मां सईदा खराब स्वास्थ्य से जूझने के बाद अल्लाह के पास लौट गई हैं।” बता दें कि, सना की मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी और वे लगातार इलाज करवा रही थी। सना ने आगे कहा कि नमाज-ए-जनाजा आज (24 जून, मंगलवार) को ईशा की नमाज के बाद रात 09:45 बजे अदा की जाएगी और उसके बाद उन्हें ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
Read More: Mouni Roy Hot Pic: वेकेशन मोड में मौनी रॉय… प्रिंटेड आउटफिट में दिखाया ग्लैमरस अवतार
इन फिल्मों में नजर आ चुकी है सना
बता दें कि सना खान एक समय पर बॉलीवुड का बड़ा नाम हुआ करती थी। उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सना खान ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सईद से शादी की। हालांकि, साल 2020 में उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया से अलविदा कह दिया।

Sana Khan’s mother Saeeda passes away/Image Credit: Instagram

Facebook



