‘Bigg Boss’ Winner 2024 : ‘बिग बॉस’ विनर के नाम का खुलासा! सारा का नाम दूर-दूर तक नहीं.. शो से बाहर होते ही इस कंटेस्टेंट ने कर दिया बड़ा दावा
'बिग बॉस' विनर के नाम का खुलासा! सारा का नाम दूर-दूर तक नहीं.. Bigg Boss Latest News: Contestant Arfeen reveals the name of 'Bigg Boss' winner
Bigg Boss 18 Finalist Race। Photo Credit: Colors TV X Handle
मुंबईः Bigg Boss Latest News ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन हर गुजरते दिन के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। बीते 6 अक्तूबर से शुरु हुए इस शो को अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इस शो ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है। घर में लगातार हो रहे हाई-वोल्टेज ड्रामे, झगड़े, ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का काफी मनोरंजन हो रहा है। प्रतियोगियों के बीच काफी उथल-पुथल चल रही है। इस बीच ‘बिग बॉस 18’ से बाहर निकलने के बाद अरफीन खान ने कई बड़े दावे किए। उन्होंने रजत दलाल को विनर बता दिया।
Bigg Boss Latest News अरफीन ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे रजत दलाल और चाहत पांडे पसंद हैं, वे जैसे हैं वैसे दिख रहे हैं। वे सच्चे हैं। वे हेरफेर नहीं करते हैं। लेकिन अविनाश, ईशा और एलिस किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, यहां तक कि विवियन भी। अविनाश तो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीतने के लिए किसी को भी गटर में डाल सकता है।”
किसे मानते हैं ‘बिग बॉस 18’ का विनर?
इसके बाद, अरफीन से पूछा गया कि वह ‘बिग बॉस 18’ का विनर किसे मानते हैं? अरफीन ने जवाब देते हुए अपनी पत्नी सारा अरफीन खान का नाम नहीं लिया। अरफीन ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ का विनर रजत दलाल है। रजत, जितना उसके बारे में मुझे बोला गया है कि बाहर उसकी लाइफ ये है वो है, इस घर में उसके अंदर सबसे ज्यादा बदलाव आया है। न वो किसी को मारता है, मैंने सुना था वो फेसबुक लाइव पर मारता है। न वो किसी को गाली देता है, मन में देता है।’
मेरा मकसद हो गया पूरा?
अरफीन ने कहा कि उनका शो में जाने का मकसद पूरा हो गया है। अरफीन बोले, “बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार नमाज पढ़ना शुरू किया। बहुत समय से मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन पढ़ नहीं पा रहा था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।” इसके अलावा, अरफीन ने अपने टॉप-2 कंटेस्टेंट का नाम भी बताया।

Facebook



