छत्तीसगढ़ में आरक्षकों की भर्ती, SP ने कहा नौकरी के नाम पर पैसे लेने-देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Chhattisgarh police Recruitment update: एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगता है या नौकरी दिलाने की बात करता है तो उम्मीदवार सीधे इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 02:23 PM IST

Chhattisgarh police Recruitment update

दुर्ग: Chhattisgarh police Recruitment update, दुर्ग पूरे 10 साल बाद दुर्ग संभाग में 16 नंवबर से होने जा रही आरक्षकों की भर्ती को लेकर दुर्ग पुलिस ने तैयारी कर ली है। वहीं भर्ती में शामिल होने वाले 76 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांच, फिजिकल टेस्ट और नापजोप के लिए भी भिलाई के फर्स्ट बटालियन में तैयारी पूरी हो चुकी है।

इधर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि भर्ती को लेकर जहां पुलिस विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। वहीं नौकरी के नाम पर ठगी और पैसे ऐठने वालों पर भी नकेल कसने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें आईजी रामगोपाल गर्ग सहित तीनों जिले के एसपी, सीएसपी के नंबर शामिल हैं।

read more:  सरकारी नौकरी वाली 25 लड़कियों को जाल में फंसाया, फर्जी अधिकारी के मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें

Chhattisgarh police Recruitment update एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगता है या नौकरी दिलाने की बात करता है तो उम्मीदवार सीधे इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी ने लेनदेन किया भी है तो न सिर्फ पैसे लेने वाले बल्कि पैसे देने वाले उम्मीदवार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पैसे देने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ ही भविष्य में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए वह पात्र नहीं होगा। बता दें कि दुर्ग बालोद और बेमेतरा जिला बल की कमी से जूझ रहा है। 5 सौ से ज्यादा पदों पर आरक्षक, ट्रेड और ड्राइवर की भर्ती होने से तीनों जिले की पुलिस और मजबूत होगी।

read more:  सरकारी नौकरी वाली 25 लड़कियों को जाल में फंसाया, फर्जी अधिकारी के मोबाइल में मिलीं अश्लील तस्वीरें