Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने खेला गंदा मास्टर स्ट्रोक, अरमान मलिक को दी बड़ी पावर, खतरे में इन चार घरवालों का खेल
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने खेला गंदा मास्टर स्ट्रोक, अरमान मलिक को दी बड़ी पावर, खतरे में इन चार घरवालों का खेल
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में सना मकबूल के बाद अब अरमान मलिक घर के मुखिया बन गए हैं। वहीं, अरमान मलिक को बड़ी पावर देकर बिग बॉस ने फिर एक बार गेम में ट्विस्ट ला दिया है। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में 17 जुलाई को एक टास्क हुआ, जिसमें सना मकबूल का कार्यकाल खत्म हुआ और अरमान मलिक घर के नए मुखिया बने। इसके बाद उन्हें पावर मिली कि वह किन्हीं चार ऐसे सदस्यों का नाम बताएं, जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं, जिसके बाद अरमान ने दिमाग लड़ाया और चार सदस्यों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया।
Read more: Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: ये क्या.. बॉयफ्रेंड ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल, कहा – ‘वह झूठ बोल रही हैं की…’
अरमान मलिक के नाम देने के बाद अब घर में 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। विशाल पांडे, लव कटारिया, सना मकबूल और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया गया हैं। अब इसमें एक ट्विस्ट है। जैसा कि बताया जा रहा था कि मिड वीक एविक्शन होगा और बिग बॉस के पास कोई कंटेस्टेट था नहीं, जिसे वह बाहर निकाल सकते। दो ही नॉमिनेट थे और उन्हें शायद वह निकालना नहीं चाह रहे थे। अरमान मलिक को मिली पावर के बारे में पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है।
Read more: MP Backlog Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, बैकलॉग के 10 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां, कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय
एक यूजर ने लिखा है कि इस पावर को अनफेयर लिखा है तो किसी ने लिखा है कि इस पावर का नुकसान उलटा अरमान मलिक को ही होगा। एक यूजर ने लिखा है कि अरमान विशाल, सना, लवकेश और नेजी को नॉमिनेट करेगा तो वहीं एक शख्स ने लिखा- कटारिया, सना मकबूल और शिवानी पक्का बाहर होने वाले हैं। बता दें अरमान मलिक इस सीजन में लगातार चर्चा में रहे हैं। अपनी दोनों पत्नियों के साथ घर में एंट्री लेने वाले अरमान मलिक ने पिछले दिनों विशाल को थप्पड़ मारकर हंगामा मचा दिया था।

Facebook



