Yami Gautam यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था और उनका बचपन चंडीगढ़ में बीता. उनके पिता मुकेश गौतम है जो कि पंजाबी फिल्म निर्देशक हैं। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
Yami Gautam Latest Photos उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम सुरीली गौतम है और फिल्मों में काम करती. उन्होंने बड़े पर्दे पर पंजाबी फिल्म 'पावर कट' से शुरुआत की थी. यामी ने लॉ से हॉनर्स की डिग्री प्राप्त की थी। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
Yami Gautam Photos सोशल मीडिया पर यामी गौतम कभी अपने ट्रेजिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
Yami Gautam Bold Look बोल्ड मरून होंठ और खुले बालों के साथ, यामी गौतम ने कैमरे के सामने दिल खोलकर पोज़ दिए। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
Yami Gautam Instagram यामी गौतम ने अपने लुक को व्हाइट बैग और रेक्टेंगल फ्रेम्ड टिंटेड शेड्स के साथ कम्प्लीट किया। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
Yami Gautam Pics यामी ने टीवी पर भी बहुत काम किया है. साथ ही साथ ऐड फिल्म्स में भी दिखाई दी थीं. चांद का पार चलो, राजकुमार आर्यन, ये प्यार ना होगा कम, मीठी छूरी और सीआईडी के भी एक एपिसोड में भी दिखाई. उन्हें फेयर एंड लवली के ऐड से भी बहुत पहचान मिली थी। (फोटो साभार : Instagram @yamigautam)
मशहूर एक्टर का निधन, बेहद कम उम्र में दुनिया को…
13 hours ago‘शादी से पहले सेक्स को वही एंजॉय कर सकते हैं…
20 hours ago