Bobby Deol on Negative Roles: ‘मुझे इन्हें निभाने में शर्म..’ अब खलनायक की भूमिका नहीं निभाना चाहते बॉबी देओल, नेगेटिव रोल्स को कहेंगे टाटा-बाय-बाय

Bobby Deol on Negative Roles: फिल्म निर्माता प्रकाश झा की ‘आश्रम’ सीरीज में निभाए बाबा निराला के किरदार से उनके प्रति लोगों की धारणा बदली।

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 01:02 PM IST

Bobby Deol on Negative Roles | Photo Credit: iambobbydeol

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता बॉबी देओल ने खलनायक की भूमिका निभाकर अपनी नायक की छवि से अलग हटकर काम किया।
  • उनका कहना है कि वह अपनी इस छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
  • देओल ने कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है।

मुंबई। Bobby Deol on Negative Roles: अभिनेता बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ में खलनायक की भूमिका निभाकर अपनी नायक की छवि से अलग हटकर काम किया, लेकिन अब उनके पास नकारात्मक किरदारों के ही प्रस्ताव आ रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपनी इस छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। देओल ने कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह नयी एवं अलग भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। उन्होंने ‘रेस 3’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘कंगुवा’ में भी खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं।

read more: Stock Market: शेयर मार्केट में उलटफेर! टॉप की इन कंपनियों को हुआ अच्छा खासा घाटा, M-Cap में निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपए 

उनका कहना है कि फिल्म निर्माता प्रकाश झा की ‘आश्रम’ सीरीज में निभाए बाबा निराला के किरदार से उनके प्रति लोगों की धारणा बदली। इस सीरीज के तीसरे सीज़न के दूसरे भाग का हाल में प्रसारण किया गया। देओल ने कहा, “इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लोगों ने मुझे एक अलग नजरिए से देखा।… मेरे जीवन के उस मोड़ पर प्रकाश जी के अलावा कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं।”  अभिनेता ने कहा कि लेकिन अब वह एक खांचे में बंधते जा रहे हैं और वह इस छवि से भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में उनके द्वारा निभाए किरदारों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रेरणादायक रही है। वह इस साल अपने फिल्मी करियर के 30 साल कर पूरे कर रहे हैं। उन्होंने 1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ ‘बरसात’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

देओल ने कहा कि अभी वह जो किरदार निभा रहे हैं, वे ऐसे नहीं है जिन्हें लेकर वह सहज रहते थे। अभिनेता ने कहा, “शुरू में, मुझे इन्हें निभाने में शर्म महसूस हुई क्योंकि इन भूमिकाओं के लिए मुझे खुद को प्रेरित करना था और बहुत मेहनत करनी थी।” देओल ने अभिनेताओं के लिए अवसर पैदा करने के लिए ओटीटी (डिजिटल) मंचों की भी प्रशंसा की। ‘आश्रम 3- पार्ट 2’ का प्रसारण बृहस्पतिवार को ‘एमएक्स प्लेयर’ पर हुआ।

 

 

1. बॉबी देओल ने कौन सी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी?

बॉबी देओल ने 'आश्रम', 'एनिमल', 'रेस 3', 'लव हॉस्टल' और 'कंगुवा' जैसी फिल्मों और सीरीज़ में खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं।

2. बॉबी देओल का फिल्मी करियर कब शुरू हुआ था?

बॉबी देओल ने 1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म 'बरसात' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

3. क्या बॉबी देओल अब मुख्य भूमिका निभाने की सोच रहे हैं?

बॉबी देओल ने कहा कि वह अब नकारात्मक भूमिकाओं से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह मुख्य भूमिका निभाने के बजाय अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों में दिलचस्पी रखते हैं।

4. बॉबी देओल को ‘आश्रम’ सीरीज़ में बाबा निराला के किरदार से किस प्रकार की प्रतिक्रिया मिली?

‘आश्रम’ सीरीज़ में बाबा निराला का किरदार निभाने के बाद बॉबी देओल को सकारात्मक और अलग तरह की प्रतिक्रिया मिली, जिसने उनकी छवि को पूरी तरह से बदल दिया।

5. बॉबी देओल को ओटीटी मंचों के बारे में क्या कहना है?

बॉबी देओल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की प्रशंसा की और कहा कि इन मंचों ने अभिनेताओं के लिए नए अवसर उत्पन्न किए हैं, जिससे वे नई भूमिकाएं और प्रकार के किरदार निभा सकते हैं।