Stock Market: शेयर मार्केट में उलटफेर! टॉप की इन कंपनियों को हुआ अच्छा खासा घाटा, M-Cap में निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपए

Stock Market: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 3,09,244.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 12:29 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 12:29 PM IST

Stock Market | Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 3,09,244.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
  • शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।
  • बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,112.96 अंक या 2.80 प्रतिशत टूटा।

नई दिल्ली। Stock Market: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 3,09,244.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,112.96 अंक या 2.80 प्रतिशत टूटा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 671.2 अंक या 2.94 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सिर्फ फरवरी महीने में निफ्टी 1,383.7 अंक या 5.88 प्रतिशत गिरा है। वहीं इस दौरान सेंसेक्स 4,302.47 अंक या 5.55 प्रतिशत टूटा है। समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 1,09,211.97 करोड़ रुपये घटकर 12,60,505.51 करोड़ रुपये रह गया।

read more: Team India Playing 11 Today: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी हुए बाहर! इन खिलाड़ियों को मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका, जानिए क्या है संभावित प्लेइंग इलेवन

इससे शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस दूसरे से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है। एचडीएफसी बैंक सूची में दूसरे स्थान पर है। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 52,697.93 करोड़ रुपये घटकर 7,01,002.22 करोड़ रुपये रह गया।

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 39,230.1 करोड़ रुपये घटकर 8,94,993.67 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 38,025.97 करोड़ रुपये घटकर 16,23,343.45 करोड़ रुपये रह गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 29,718.99 करोड़ रुपये घटकर 6,14,236.97 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,775.78 करोड़ रुपये घटकर 8,49,803.90 करोड़ रुपये रहा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 11,700.97 करोड़ रुपये घटकर 5,14,983.41 करोड़ रुपये रह गई। आईटीसी का मूल्यांकन 7,882.86 करोड़ रुपये घटकर 4,93,867.57 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 30,258.49 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,411.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 9,050.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,29,516.99 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

1. स्टॉक मार्केट में गिरावट का कारण क्या था?

हाल ही में शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति में कमजोरी, साथ ही बड़ी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट रही। बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखने को मिली।

2. क्या टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में गिरावट आई है?

जी हां, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन बीते सप्ताह 1,09,211.97 करोड़ रुपये घटकर 12,60,505.51 करोड़ रुपये रह गया, जिससे यह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गई।

3. सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए?

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बावजूद, निवेशकों को अपने दीर्घकालिक निवेश रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और बेहतर स्थिति में निवेश करने के लिए विशेषज्ञ सलाह लेना हमेशा फायदेमंद रहता है।

4. स्टॉक मार्केट में किस कंपनी का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक है?

वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक है और यह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है।

5. क्या निफ्टी में गिरावट का असर सेंसेक्स पर पड़ा है?

जी हां, निफ्टी में गिरावट का सीधा असर सेंसेक्स पर पड़ा है। सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह 2,112.96 अंक की गिरावट दर्ज की, और निफ्टी में भी 671.2 अंक की कमी आई।