मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली सहगल ने आज शादी रचा ली है। सोनाली ने प्यार का पंचनामा, जय मम्मी दी, प्यार का पंचनामा 2, नूरानी चेहरा और हाईजैक जैसी फिल्मो में काम किया है। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ सात फेरे लिए है । सोनाली लंबे समय से उन्हें डेट कर रही थीं। आज सोनाली और आशीष एक दूसरे के हो गए।
यह भी पढ़े : मुख्तार अंसारी के करीबी की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या, वकील के ड्रेस में आए थे हमलावर
सोनाली सहगल की शादी में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए. उनमें कार्तिक आर्यन, लव रंजन, सनी सिंह, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, साहिल सलाथिया, रिधिमा पंडित और चाहत खन्ना थे। शादी के लिए सोनाली ने गुलाबी और सफेद रंग की साड़ी, मैचिंग घूंघट और खबसूरत ज्वैलरी को पेयरअप किया था। वहीं आशीष ने सफेद शेरवानी, पैंट्स और जूती पहन रखी थी।
यह भी पढ़े : इस नाम के अक्षर की लड़कियां मानी जाती है काफी शुभ, घर में कदम पड़ते ही होता है भाग्योदय, खुल जाती है किस्मत
Shehnaaz Gill Hot Video: शहनाज गिल ने उड़ाए फैंस के…
16 hours ago