फीचर फिल्म ‘बृजमोहन अमर रहे’ का पोस्टर रिलीज़

फीचर फिल्म ‘बृजमोहन अमर रहे’ का पोस्टर रिलीज़

फीचर फिल्म ‘बृजमोहन अमर रहे’ का पोस्टर रिलीज़
Modified Date: December 4, 2022 / 01:24 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:24 pm IST

सारेगामा की यूडली फिल्म्स दर्शकों के लिए अपनी पांच फिल्मों का तोहफा लेकर तैयार है और अगले महीने वे अपनी दूसरी फीचर फिल्म ‘बृजमोहन अमर रहे’ रिलीज़ करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म ‘अज्जी’, जो तमाम फिल्मोत्सवों में भारी सराहना पा चुकी है, की रिलीज़ के चंद हफ्तों बाद ही यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी।निर्माताओं ने ‘बृजमोहन अमर रहे’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। निखिल भट द्वारा निर्देशित हिंदी भाषा में बनी यह एक कॉमेडी-क्राइम-ड्रामा फिल्म है। पोस्टर एक ऐसे व्यक्ति का जीवन-यात्रावृतांत दर्शाता है, जिसे अपने ही कत्ल का दोषी करार दे दिया गया है। फिल्म रिलीज़ की तारीख 8 दिसंबर, 2017 निर्धारित की गई है.

प्रदेश को नई उड़ान देने वाली हर बेटी पर मुझे गर्व है- डॉ रमन सिंह

कहानी बृजमोहन नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नीरस जिंदगी से पलायन करने के लिए अपनी ही मौत का ढोंग रचाता है। उसे पैसा और लड़की तो हासिल हो जाती है लेकिन तभी तक के लिए जब तक कि कर्म का अवश्यंभावी पंजा उसे दबोच नहीं लेता और उसे स्वयं की हत्या के लिए मौत की सजा नहीं सुना दी जाती। फिल्म में अर्जुन माथुर, निधि सिंह, मानव विज और शीतल ठाकुर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 ⁠

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड,अनुष्का और विराट पर टिकी निगाहें


लेखक के बारे में