कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…
Carry On Jatta 3 created history, the first Punjabi film to do so :कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म...
मुंबई । सिनेमाघरों में पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 धूम मचा रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में पंजाबी सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर से कैरी ऑन जट्टा 3 ने अब तक 97 करोड़ 63 लाख की कमाई कर ली है। इसी के साथ कैरी ऑन जट्टा 3 पंजाबी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कैरी ऑन जट्टा के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई की थी।
यह भी पढ़े : Andhra Pradesh Rain Alert : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों, सोनम बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल जैसे स्टार्स ने काम किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जिसकी कहानी गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा के ईर्द गिर्द बुनी गई है। कैरी ऑन जट्टा 3 को देश के साथ साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी कारण फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है।
‘CARRY ON JATTA 3’ CONTINUES ITS HISTORIC RUN *WORLDWIDE*… #Punjabi film #CarryOnJatta3 is all set to create a NEW BENCHMARK at the *Worldwide #Boxoffice*… The film continues to ROAR at the #BO. #GippyGrewal #SonamBajwa #HumbleMotionPictures pic.twitter.com/UlADJcKQfH
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2023

Facebook



