‘CARRY ON JATTA 3’ ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…

‘CARRY ON JATTA 3’ ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म : 'CARRY ON JATTA 3' created history, the first Punjabi film to

‘CARRY ON JATTA 3’ ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…
Modified Date: June 30, 2023 / 09:27 pm IST
Published Date: June 30, 2023 9:27 pm IST

मुंबई । पंजाबी फिल्म ‘CARRY ON JATTA 3’ ने रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया है। ‘CARRY ON JATTA 3’ ने अपने पहले दिन दुनियाभर से 10 करोड़ 3 लाख का कलेक्शन किया है। जो पंजाबी सिनेमा के हिसाब से काफी बड़ी रकम है। ‘CARRY ON JATTA 3’ ये रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। पहले दिन 10 करोड़ 3 लाख का कलेक्शन करके ‘CARRY ON JATTA 3’ पंजाबी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े :  कम होगी दाल की कीमत! 35 फीसदी तुअर दाल आयात करेगी केंद्र सरकार

इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली है। इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने भी कमाई के मामले में पंजाबी फिल्म इंड्रस्ट्री में कीर्तिमान स्थापित किए है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में