Chandni Bhabhda Buys New House: आलिया भट्ट की मिमिक्री कर फेमस हुई चांदनी ने खरीदा अक्षय कुमार का अपार्टमेंट, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

Chandni Bhabhda Buys New House: आलिया भट्ट की नकल के लिए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अक्षय कुमार का शानदार फ्लैट

Chandni Bhabhda Buys New House: आलिया भट्ट की मिमिक्री कर फेमस हुई चांदनी ने खरीदा अक्षय कुमार का अपार्टमेंट, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

Chandni Bhabhda Buys New House

Modified Date: February 12, 2024 / 04:09 pm IST
Published Date: February 12, 2024 4:08 pm IST

मुंबई : Chandni Bhabhda Buys New House: आज के समय में अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। हर इंसान अपने इस सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं और जब यह सपना पूरा होता है तो हर इंसान की खुशी देखने के लायक होती है। हाल ही में 21 साल की एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीदा था। अब इसी क्रम में आलिया भट्ट की नकल के लिए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अक्षय कुमार का शानदार फ्लैट खरीदा है। देखा जाए तो इतनी कम उम्र में अपना घर खरीदना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें : Avneet Kaur Hot Pic: बॉडीकॉन ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्ना जलवा, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने

चांदनी ने खरीदा अक्षय कुमार का अपार्टमेंट

Chandni Bhabhda Buys New House:  हाल ही में कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा ने अक्षय कुमार के शानदार अपार्टमेंट को खरीदा है। मुंबई में अपने नए घर पर आयोजित गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। फोटोज उनके परिवार के साथ क्लिक का गई थीं। इस दौरान चांदनी भाभड़ा खूबसूरत पिंक साड़ी और एक लाल चुनरी से सजी नजर आईं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

यह भी पढ़ें : Valentine Day Quotes: “दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींद में ख्वाब उसका था…” इस वैलेंटाइन पर पार्टनर को भेजे प्यार भरे मैसेज 

आलिया से है चांदनी का खास कनेक्शन

Chandni Bhabhda Buys New House:  चांदनी भाभड़ा का आलिया भट्ट से भी खास कनेक्शन है, क्योंकि उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री के वीडियो से ही प्रसिद्धि हासिल की है। जैसा की सभी जानते हैं कि, लॉ की डिग्री हासिल करने के बावजूद, चांदनी ने मिमिक्री और एक्टिंग के अपने जुनून को पूरे दिल से फॉलो किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, चांदनी भाभड़ा को कॉमेडी शो ‘कांस्टेबल गिरापडे’ में काम करने का भी मौका मिला है, जिसका प्रीमियर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.