इस गुजराती फिल्म को ऑस्कर के लिए किया गया नॉमिनेट, गांव के एक छोटे बच्चे पर है पूरी कहानी, देखें…
chello show Gujarati film was nominated for Oscar : नई दिल्ली – ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से फिल्म छेल्लो शो (लास्ट फिल्म शो) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। ये एक गुजराती फिल्म है जिसे पान नलिन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म की पूरी कहानी गांव के एक बच्चे पर बुनी गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : रोहित शर्मा ने मैदान में पकड़ी डीके की गर्दन, आखिर किस बात पर कैप्टन को आया गुस्सा
chello show Gujarati film was nominated for Oscar : 110 मिनट की फिल्म छेल्लो शो की ऑस्कर में एंट्री से सारे प्रिडिक्टर्स शॉक हैं, क्योंकि लंब समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्कर के लिए RRR या द कश्मीर फाइल्स को नॉमिनेट किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 20 सितंबर को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से छेल्लो शो को भेजे जाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
reads more : राहुल गांधी नहीं माने तो इस राज्य के सीएम लड़ेंगे चुनाव! सोनिया गांधी से आज होगी मुलाकात
chello show Gujarati film was nominated for Oscar : फिल्म छेल्लो शो के डायरेक्टर पान नलिन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। डायरेक्टर ने लिखा, ‘यह किसी सपने की तरह है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और FFI जूरी मेंबर्स को धन्यवाद। छेल्लो शो पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया। मैं अब फिर से सांस ले सकता हूं और सिनेमा पर विश्वास कर सकता हूं, जो लोगों को एंटरटेन और इंस्पायर करता है।

Facebook



