भारत में चला क्रिस्टोफर नोलन का जलवा, पहले दिन oppenheimer ने की तगड़ी कमाई
भारत में चला क्रिस्टोफर नोलन का जलवा : Christopher Nolan's run in India, Oppenheimer earns strong on the first day
मुंबई । भारत में बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्में भी धूम मचाती है। हाल ही में हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ओपेनहाइमर और बार्बी रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन तगड़ी ओपनिंग ली। ओपेनहाइमर ने पहले दिन इंडिया से 13 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया। वहीं बार्बी ने भी पहले दिन 4 करोड़ 5 लाख कमाए। ओपेनहाइमर फिल्म का इंडिया में भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर नोलन के प्रति फैंस की दीवानगी किसी इंडियन स्टार्स से कम नहीं है।
यह भी पढ़े : CM का भाजपा पर हमला, ED और IT को बताया बीजेपी का अहम विंग, अमित शाह के दौरे पर भी साधा निशाना..
‘ओपेनहाइमर’ से पहले मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की लेटेस्ट फिल्म, फास्ट एंड फ्यूरियस की ताजा इन्सटॉलमेंट और मार्वल की दो सुपरहीरो फिल्में भी, इस साल इंडिया में रिलीज हुईं। इन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड स्टार्ट मिला, लेकिन अब ‘ओपेनहाइमर’ ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। नोलन की फिल्म इस साल इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
Day 1 – ₹ 13.50 cr nett#Barbie
Day 1 – ₹ 4.75 cr nett https://t.co/Lbv3cZVBUx
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 22, 2023

Facebook



