Comedian Sunil Pal Kidnapping Case | Photo Credit: Navbharat live
Sunil Pal Missing Update: मुंबई। हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पाल की गुमशुदगी कई घंटों तक रहस्य बनी रही क्योंकि उनका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था।
पत्नी ने कराई थी रिपोर्ट
अधिकारी ने बताया कि पाल की परेशान पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस थाना जाकर पति का पता लगाने में मदद मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण हो गया है। पुलिस और पाल के रिश्तेदारों ने तुरंत 49 वर्षीय हास्य कलाकार की तलाश शुरू की।
पुलिस करेगी पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब पाल ने देर शाम खुद अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं तथा मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के घर लौट आएंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारी ने कहा लेकिन पुलिस हास्य कलाकार के घर लौटने पर पूछताछ करेगी कि लापता होने की अवधि में वह कहां थे।
Desi Girl Hot Sexy Video: देसी गर्ल ने बढ़ाया सोशल…
12 hours agoIndian Model Bhabhi Sexy Video : रेड साड़ी में मॉडल…
13 hours agoBrad Pitt Scam Case: मैं ब्रैड पिट हूं.. मुझसे शादी…
18 hours agoTMKOC Latest Episode Update : चंपक चाचा पर आई नई…
21 hours agoKaho Naa Pyaar Hai Movie Update : ‘कहो ना प्यार…
22 hours ago