Coolie Advance Booking Collection Day 1: एडवांस बुकिंग शुरू होते ही ‘कूली’ ने मचाया धमाल, चंद घंटों में कर ली करोड़ों की कमाई, आप भी जानें अब तक कितनी टिकट हुई बुक

Coolie Advance Booking Collection Day 1: रजनीकांत की फिल्म 'कूली' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म 'कूली' साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन

Coolie Advance Booking Collection Day 1: एडवांस बुकिंग शुरू होते ही ‘कूली’ ने मचाया धमाल, चंद घंटों में कर ली करोड़ों की कमाई, आप भी जानें अब तक कितनी टिकट हुई बुक

Coolie Advance Booking Collection Day 1/Image Credit: Sun TV Youtube Channel

Modified Date: August 12, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: August 12, 2025 1:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रजनीकांत की फिल्म 'कूली' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
  • फिल्म 'कूली' साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है।
  • फिल्म 'कूली' ने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग के जरिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

नई दिल्ली: Coolie Advance Booking Collection Day 1: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। रजनीकांत की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म ‘कूली’ साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है। ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ‘कूली’ ने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग के जरिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Bagdari Waterfall Accident: दोस्तों संग घूमने आया साहिल वाटरफॉल में बहा… 20 घंटे बाद SDRF ने 100 फीट नीचे से बरामद किया शव

फैंस कर रहे फिल्म का बेसब्री से इंतजार

Coolie Advance Booking Collection Day 1: आपको बता दें कि, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और यही वजह है कि, फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, कूली’ ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा। वहीं अगर हिंदी बेल्ट में बुकिंग की बात की जाए तो फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Dhar Double Suicide Case: दो माह की बेटी को छोड़कर नर्मदा नदी में कूदने वाली माँ की लाश बरामद, पिता की तलाश जारी, देखें Video

अब तक हुई इतनी टिकट की बुकिंग

Coolie Advance Booking Collection Day 1: फिल्म ने तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है। इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है। जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है।

यह भी पढ़ें: Seoni News: पत्नी के शव को बाइक से बांधकर ले गया पति, हाईवे पर पुलिस ने रोका पर नहीं रुका, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग

बंपर कमाई करेगी कूली

Coolie Advance Booking Collection Day 1: एक्सपर्ट्स का मानना है कि, 14 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म कूली की रिलीज में दो दिन बचे हैं इस दौरान इसकी प्री सेल में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला सकती है। वहीं एक्सपर्ट का का अनुमान है कि पहले दिन दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग 140 करोड़ रुपए होगी। अगर ‘कूली’ शुरुआती उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो इसकी एक्स्टेंडेड ग्लोबल वीकेंड की कुल कमाई 400 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। ये 2.0 से भी आगे जा सकती है। जिससे यह इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फ़िल्म बन सकती है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.