Reported By: Ankit Rajak
,Seoni News/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni News: नेशनल हाईवे 44 पर नागपुर से जबलपुर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधकर हाईवे पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
Seoni News: यह शर्मनाक घटना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित देओलापार इलाके के पास हुई। पुलिस के अनुसार उन्हें हाईवे पर एक दुर्घटना की सूचना मिली थी लेकिन मौके पर पहुंचने पर न तो कोई वाहन मिला और न ही कोई व्यक्ति। बाद में वायरल वीडियो से घटना का पता चला। वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर महिला के शव को बांधकर तेज रफ्तार में जा रहा है। यह दृश्य हाईवे पर खुमारी टोल नाका के पास रिकॉर्ड किया गया।
Seoni News: पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद हाईवे पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और नागपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय अमित बुमरा यादव के रूप में हुई, जो नागपुर के कोराडी थाना क्षेत्र के लोणारा गांव का निवासी है। पुलिस टीम उसे उसके घर तक ट्रैक कर वहां पहुंची।