Coolie Movie Release: रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह

Coolie Movie Release: रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 08:43 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 10:08 AM IST

Coolie Movie Release/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रजनीकांत की 'कुली' ने सिनेमाघरों में मचाई धूम,
  • पहला दिन, पहला शो बना जश्न
  • फिल्म ‘कुली’ आज देशभर में रिलीज,

चेन्नई: Coolie Movie Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में थिएटरों के बाहर सुबह से ही रजनीकांत के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पहला दिन-पहला शो देखने के लिए फैंस जश्न के माहौल में नजर आए कहीं पटाखे फूटे तो कहीं दूध से पोस्टरों का पाल अभिषेकम किया गया।

Read More : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, माशिमं ने जारी किया टाइम टेबल 

Coolie Movie Release: बता दें की फिल्म कुली एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसका निर्देशन साउथ के चर्चित और सफल डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब रजनीकांत और लोकेश कनगराज ने साथ में किसी फिल्म पर काम किया है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई थीं। फिल्म की रिलीज के मौके पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री भी चेन्नई के एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म देखने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में रजनीकांत और पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयाँ दीं और फिल्म को शानदार और दर्शनीय बताया।

Read More : पूर्व अग्निवीरों को वर्दीधारी पदों पर 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी, शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट 

Coolie Movie Release: फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है। रजनीकांत के साथ इस फिल्म में सत्यराज, नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे नामी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इतनी बड़ी स्टारकास्ट और लोकेश कनगराज के निर्देशन की बदौलत ‘कुली’ को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी चर्चा हो रही है। फैंस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे और रजनीकांत के एक्शन सीक्वेंस, संवाद और स्क्रीन प्रेजेंस को फिल्म की हाईलाइट बता रहे हैं।

"कुली फिल्म रिलीज डेट" क्या है और यह कहाँ रिलीज हुई?

फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को पूरे भारत में थिएटरों में रिलीज हुई है।

क्या "कुली फिल्म में आमिर खान" भी हैं?

हाँ, आमिर खान इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं।

"कुली फिल्म का डायरेक्टर" कौन है?

फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक हैं।

"कुली फिल्म का जॉनर" क्या है?

यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें एक्शन, इमोशन और थ्रिल भरपूर है।

क्या "कुली फिल्म रिव्यू" पॉजिटिव है?

हाँ, सोशल मीडिया और पहले दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के अनुसार फिल्म को बेहद सकारात्मक रिव्यू मिले हैं, खासकर रजनीकांत के अभिनय के लिए।