Dhami Cabinet Ke Faisle: पूर्व अग्निवीरों को वर्दीधारी पदों पर 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी, शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट

Dhami Cabinet ke faisle: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व अग्निवीरों को राज्य सरकार के अधीन सेवाओं में समूह 'ग' के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 11:10 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 11:35 PM IST

Uttarakhand News, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • सीधी भर्ती की प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट
  • वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

देहरादून: Dhami Cabinet ke faisle, उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को सेना से सेवामुक्त अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) आरक्षण प्रदान किए जाने को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व अग्निवीरों को राज्य सरकार के अधीन सेवाओं में समूह ‘ग’ के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

सीधी भर्ती की प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट

Dhami Cabinet Ke Faisle, उन्होंने बताया कि पूर्व अग्निवीर को सीधी भर्ती की प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, सेना में अग्निवीर के रूप में की गई कुल सेवा अवधि के बराबर अधिकतम आयु सीमा में भी उन्हें छूट प्रदान की जायेगी।

एक अन्य निर्णय में मंत्रिमंडल ने विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार (एसटीआई) नीति– 2025 को भी मंजूरी दे दी।

read more:  Arjun Tendulkar Got Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपके से सगाई, इस मशहूर कारोबारी की पोती पर आया दिल ! 

read more: School Closed News: 14 अगस्त को इन पांच जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी