Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

Jacqueline Fernandez, Money Laundering Case : दिल्ली की एक अदालत ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में...

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

Jacqueline Fernandez

Modified Date: December 3, 2022 / 09:58 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:58 pm IST

नई दिल्ली। Jacqueline Fernandez, Money Laundering Case : दिल्ली की एक अदालत ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को नियमित जमानत देने पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ ही अभिनेत्री की ओर से पेश हुए वकीलों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। उन्होंने पहले फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख भी दे दी है। एएनआई के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की अगली सुनवाई अब 24 और 25 नवंबर को होगी।

Read More: व्यापार करने के लिए बेटे ने पिता से की डिमांड, जानें ऐसा क्या हुआ जिसके बाद बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट 

अदालत आरोपों पर 24 नवंबर को दलीलें सुनेगी। अदालत ने 26 सितंबर को फर्नांडीज को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। फर्नांडीज को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है। उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुका है। ईडी के पहले के आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में पहले अभिनेत्री को आरोपी नहीं बनाया गया था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीज और अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों का विवरण था।

 ⁠

Read More: राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा आरोप, हुंकार रैली में 5-5 सौ रुपए देकर बुला रही भाजपा 

 


लेखक के बारे में