आज आएगा Suriya की इस खतरनाक फिल्म का टीजर, बजट इतना कि आयुष्मान खुराना की 7 फिल्में बन जाए…
आज आएगा Suriya की इस खतरनाक फिल्म का टीजर : Dangerous teaser of Suriya 42 will come today, the budget of the film is more than 500 crores
मुंबई। आजकल इंडिया में pan India फिल्मों का दौर चल रहा है। तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री से एक से बढ़कर एक फिल्में आ रही है लेकिन तमिल इंडस्ट्री बीते कुछ सालों से pan India लेवल पर पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। इस साल ऐसा नहीं होने वाला है। साल 2023 में सबसे ज्यादा तमिल सिनेमा से pan India लेवल की फिल्मे आने वाली है । जिनमें सबसे पहले suriya 42 का नाम आता है। आज सुरिया की 42वीं फिल्म की हाइप pan इंडिया लेवल पर अलग लेवल की है। वैसे भी रोलेक्स का किरदार निभाकर suriya Hindi बेल्ट में छा गए है।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर
Suriya 42 बाहुबली सीरीज की तरह हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है। फिल्म को 500 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया जा रहा है।आज इस फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल का एलान होने वाला है। Suriya की ये फिल्म 10 भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में सूर्या 5 अलग अलग लुक में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म को डायरेक्टर शिवा ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें- रुक सकता है शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन! सरकार ने जारी किए निर्देश, फटाफट पूरा करें ये काम

Facebook



