Dasara ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, तीन दिन में ही अल्लू अर्जुन की Pushpa को पछाड़ा…
Dasara ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका : Dasara movie bang at the box office, beat Allu Arjun's Pushpa just three days
मुंबई । नेचुरल स्टार नानी की नई फिल्म दसरा बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयाली भाषा में रिलीज किया गया। तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म गर्दा उड़ा रही है। शुरुआती 3 दिनों में दसरा ने दुनियाभर से 71 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आज यानि रविवार को ये फिल्म आराम से 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।
दसरा को श्रीकांत ओडेला नाम के नवोदित डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने नानी के अलावा कृति सुरेश महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रही है। दसरा एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। जिसका एक्शन आपके होश उड़ा देगा। क्लाइमैक्स और पहले हाफ का लास्ट 15 मिनट फिल्म की जान है। नानी ने इस फिल्म जोरदार एक्शन किया है। जिसे देखने के बाद आप पुष्पा और केजीएफ के एक्शन सीन को भूल जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, यूएसए में दशहरा के प्रीमियर ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 1 और महेश बाबू की महर्षि फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है।फिलहाल नानी फिल्म की प्रशंसा और सफलता का आनंद ले रहे हैं, क्योंकि फैंस ने उनके अभिनय को पसंद किया है।
Dharani's swag all the way 🔥🔥
71+ CRORES WORLDWIDE GROSS IN 3 DAYS 💥💥
Watch #Dasara in cinemas today 💥
– https://t.co/FzAI9Dbmr0#DhoomDhaamBlockbuster@NameisNani @KeerthyOfficial @Dheekshiths @odela_srikanth @Music_Santhosh @SLVCinemasOffl pic.twitter.com/01NcKEmrJl— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 2, 2023

Facebook



