Deepika Padukone का नया लुक आया सामने, पीले रंग की साड़ी में लग रही कमाल की खूबसूरत, देखें तस्वीरें
Deepika Padukone viral photos दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, फैंस को उनकी यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं।
- Deepika Padukone photos दीपिका पादुकोण की चॉइस हमेशा ही कमल रही है हमेशा एक्ट्रेस का लुक लोगो के होश उदा देता है फिर चाहे बात ग्लैमरस रेड कार्पेट इवेंट हों, कैजुअल पब्लिक अपीयरेंस, या एथनिक एथनिक लुक्स, दीपिका पादुकोण का लुक हर जगह कमल का होता है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
- Deepika Padukone hot एक्ट्रेस ने अपने नई फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल हो गयी है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
- Deepika Padukone yellow saree दीपिका पादुकोण इस तस्वीर में पिले रंग की साड़ी पहनी है जो उन पर काफी खूबसूरत लग रही है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
- Deepika Padukone latest pics दीपिका ने साड़ी को गहरे पीले रंग के ब्लाउज के साथ जोड़ा जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा था। उन्होंने अपने आउटफिट को स्टेटमेंट ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया। अपने बालों को एक बन में बांध कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
- Deepika Padukone in yellow saree दीपिका पादुकोण तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थी क्योंकि उसने अपने पोज़ को पूरी तरह से निभाया। पीले, नीले, हरे और गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
- Deepika Padukone viral photos दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, फैंस को उनकी यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
Deepika Padukone latest pics 2021

Facebook








