धर्मेंद्र के प्यार में पागल थीं ये दिग्गज अभिनेत्री, आखिरी वक्त तक एक्टर ने नहीं छोड़ा साथ…
मुंबई । अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही मीना कुमारी को उनके अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है। मीना कुमारी बचपन में मां-बाप और भाई बहनों के लिए एक्टिंग कर पैसे कमाती थीं, बाद में यही उनका शौक बन गया। मीना कुमारी ने स्कूल में पढ़ाई नहीं की थी लेकिन उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। उन्हें शायरी का बेहद शौक था। मीना कुमारी पहली बार 1939 में निर्देशक विजय भट्ट की फिल्म “लैदरफेस” में बेबी महजबीं के रूप में नजर आईं। साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ ने उनको बुलंदियों तक पहुंचाया।
साल 1965 में फिल्म पूर्णिमा में धर्मेंद्र को मीना कुमारी के अपोजिट साइन किया गया था। धर्मेंद्र उस दौरान इंडस्ट्री में नए थे और मीना कुमारी उस वक्त सबसे फेमस एक्ट्रेस थीं। इस फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उस वक्त मीना ने कमाल अमरोही से शादी की थी, लेकिन दोनो का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था। मीना, धर्मेंद्र से दिल लगा बैठी थीं, लेकिन धर्मेंद्र लंबे समय तक मीना के साथ बंधकर नहीं रहे। मीना और कमाल के एक भी बच्चे नहीं हुए थे। जबकि कमाल की पहली शादी से दो बेटे और एक बेटी थी।
read more : गीदम मेडिकल कॉलेज का नाम मां दंतेश्वरी मेडिकल कॉलेज होगा, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
धर्मेंद्र उन दिनों नए- नए फ़िल्म इंडस्ट्री में आए थे। कहा जाता है कि मीना कुमारी ने ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड में आगे ले जाने में मदद किया। इस रिश्ते पर जब धर्मेंद्र से आपकी अदालत शो में रजत शर्मा ने सवाल पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में आपकी पहली मोहब्बत मीना कुमारी थीं तो उनका जवाब था, ‘नहीं, मोहब्बत नहीं, मैं तो उनका फैन था। वो बहुत बड़ी स्टार थीं और एक फैन की तरह मैं उन्हें देखता रहता था। अगर फैन और स्टार के रिलेशन को मोहब्बत कहते हैं तो उसे मोहब्बत समझिए।’
हद से ज्यादा शराब पीने की वजह से मीना कुमारी को लीवर सिरोसिस की बीमारी हो गई। कहते हैं आखिरी दिनों में भी वे दवाइयों की जगह शराब ही पीती थीं। जब मीना कुमारी बहुत ज्यादा बीमार हो गईं तो आखिर तक जो चंद फिल्मी दोस्त उनसे मिलने आते थे उनमें धर्मेंद्र भी एक थे। और आखिरकार 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया। कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने भले ही उनके प्यार को इंकार कर दिया लेकिन वो हमेशा उनका हाल चाल जानने के लिए आते थे।

Facebook



