Dharmendra Funeral: अभिनेता धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बिना शोर-शराबे के हुआ अंतिम संस्कार, फैन्स को नहीं मिला आखिरी दर्शन, देखें वीडियो

Dharmendra Funeral: अभिनेता धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बिना शोर-शराबे के हुआ अंतिम संस्कार, फैन्स को नहीं मिला आखिरी दर्शन, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 03:57 PM IST

Dharmendra Funeral/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धर्मेंद्र का अंतिम सफ़र
  • बिना शोर-शराबे के सम्पन्न
  • परिवार और बॉलीवुड ने दी भावभीनी विदाई

Dharmendra Funeral: बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उनके निधन की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई थी, हालांकि तब वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे। मगर सोमवार दोपहर अचानक सनी विला में एंबुलेंस की एंट्री से चिंता बढ़ी और कुछ घंटों बाद देओल परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए यह दुखद समाचार साझा किया।

विले पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार

Dharmendra Funeral: धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी पुलिस बल के अलावा लगभग 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहे। अंतिम विदाई की प्रक्रिया पूरी होने तक परिवार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। धर्मेंद्र से जुड़ा हर व्यक्ति, उनका सिनेमा परिवार और इंडस्ट्री के दिग्गज इस दुःखद घड़ी में स्मशान घाट पहुंचे। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इसके बाद करण जौहर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद बड़ी संख्या में सितारे विले पार्ले पहुंचने लगे।

बॉलिवुड सितारों का उमड़ा सैलाब

Dharmendra Funeral: फैंस के लिए यह क्षण बेहद पीड़ादायक रहा, क्योंकि कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के चलते वे अपने चहेते कलाकार का अंतिम दर्शन नहीं कर सके। सलमान खान, गौरी खान, सलीम खान, संजय दत्त, राजकुमार संतोषी, अनिल शर्मा सहित इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की वह विरासत थे, जिन्होंने अपने सहज स्वभाव, दमदार अभिनय और सादगी से करोड़ों दिलों में जगह बनाई। उनकी विदाई ने बॉलीवुड और देशभर के प्रशंसकों को गहरे दुख में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें

धर्मेंद्र का निधन कब और कहाँ हुआ था? धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ था।

धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन हैं? वे दो पत्नियों — प्रकाश कौर और हेमा मालिनी — और छह बच्चों के पिता थे, जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल महत्वपूर्ण नाम हैं।

क्या यह सच है कि उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्ट्रीक हुआ था? कुछ खबरों में यह दावा किया गया है, लेकिन भरोसेमंद रिपोर्ट्स के अनुसार उनका क्रिमेशन पवन हंस क्रिमेटोरियम में हुआ था।